
बारिश के कारण जयपुर के स्कूलों में सोमवार का कलेक्टर अवकाश घोषित
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दिए बच्चों की छुट्टी के आदेश
जिला शिक्षाधिकारी ने स्कूलों को जारी किए स्कूलों में अवकाश के आदेश
सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 12 अगस्त को रहेगा अवकाश
मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
जयुपर, dusrkhabhar.com, जयपुर जिले की सभी स्कूलों के लिए कलेक्टर ने 12 अगस्त को अवकाश की घोषणा कर दी है। जयपुर में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर में कई इलाकों में पानी भर चुका है। रविवार दिनभर शहर की सड़कें दरिया बनीं नजर आईं। कलेक्टर के आदेशों के अनुसार जयपुर जिले के सभी राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों में सोमवार को बच्चों का अवकाश रहेगा।
एसएमएस अस्पताल और जेके लॉन अस्पताल सहित कई अन्य अस्पतालों में बारिश का पानी घुस गया जिसके चलते अस्पतालों में मरीज और उनके परिजन परेशान रहे। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने खुद रविवार को दिनभर पानी से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए अफसरों को पानी की निकासी और लोगों की मदद के निर्देश दिए।
इधर मौसम विभाग जयपुर ने जयपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी सहित आसपास के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। लोगों के घरों से बिना काम बाहर नहीं निकलने और सावधानी बरतने की विभाग ने सलाह दी है।