#REET पेपर लीक मामले पर गहलोत सरकार सख्त मूड में

#REET पेपर लीक मामले पर गहलोत सरकार सख्त मूड में

REET पेपर लीक मामले पर गहलोत सरकार सख्त मूड में

#मुख्यमंत्री गहलोत ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

प्रदेश में REET को लेकर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर

#रीट पेपर को लेकर गहलोत सरकार पर #भाजपा का तीखा प्रहार

बार बार भाजपा कर रही मामले की सीबीआई जांच की मांग

ऐसे में गहलोत सरकार ने तीन अफसरों को बर्खास्त-सस्पेंड कर दिया संदेश

#राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी #जारौली को किया बर्खास्त

किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा रीट पेपर लीक दोषियों को

इधर मुख्यमंत्री #अशोक गहलोत ने विपक्ष को दिया जवाब

कहा- “भाजपा राज में भी आउट हुए थे पेपर”

“हर गलती जवाब मांगती है, जिसने गलती की,उसे कीमत तो चुकानी पड़ेगी”

“भनक लगते ही सरकार ने एसओजी को सौंपी थी ये जिम्मेदारी”

“दो मिनट लगते हैं #सीबीआई जांच और पेपर दोबार करवाने में”

“लेकिन इसका रिजल्ट क्या होगा, लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य का है सवाल”

सरकार ने 1लाख युवाओं को दे दी है नौकरियां

और 90हजार लोगों के भर्ती की चल रही है प्रक्रिया

ऐसे में बाकी भर्तियां भी रुक जाएंगी

केंद्र में बैठे मंत्री और भाजपा नेता बिना सोचे-समझे कर रहे बयानबाजी

#16लाख विद्यार्थियों का भविष्य लगा दांव पर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि

प्रदेश सरकार ने पूर्व #हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में बनाई कमेटी

ताकि भविष्य में ऐसी गलतियां दोहराई ना जा सकें

सीएम ने इसी विस सत्र में पेपर लीक-नकल पर सख्त कानूनी बिल लाने के दिए संकेत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा

हर राज्य में बन चुकी हैं इस तरह की गैंग

#बिहार, #यूपी के अलावा #एमपी में #व्यापम घोटाले की गैंग,

देश में युवाओं की #बेरोजगारी का ये ही बन रहे कारण

और युवा तरस रहे हैं नौकरियों के लिए

@राजस्थान सरकार को भनक लगते ही हमने मामला #SOG को सौंपा

और #एसओजी ने मामले में किया उम्मीद से अधिक काम

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com