न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम

न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम

“न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम”

 

कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल होने के सपने देख रहे इमरान मसूद

पूर्व कांग्रेसी नेता इमरान मसूद पर ये कहावत बैठती है एकदम सटीक, कि

“न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम”

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इमरान ने छोड़ी थी कांग्रेस

समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए छोड़ी थी कांग्रेस

लेकिन सपा ने नहीं घुसने दिया अपने दर-घर में

अब चंद समर्थकों के साथ टिकट के लिए दर-दर भटक रहे इमरान

इमरान अक्सर रहते हैं अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में

इस बार भी अपने एक वीडियो में दिए बयान ने दिलाई सुर्खियां

लेकिन इस बार माजरा है दूसरा, जिसमें वो स्वयं के लिए मुसलमानों को दे रहे दुहाई

वीडियो में इमरान मुसलमानों से कहते नजर आ रहे

“मुझसे दूसरों के पैर पकड़वा रहे हो, कुत्ता बना दिया है तुम लोगों ने”

मुसलमानों सीधे हो जाओ, तुम एक होते तो वो मेरे पैर पकड़ते

फोटो साभार एनबीटी

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com