
प्रदेश में आज नए कोरोना केस 9600 के पार
प्रदेश में आज नए कोरोना केस 9600 के पार
राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 9676 नए एक्टिव केस
इस दौरान कोरोना संक्रमित 8 लोगों की हुई मौत, फिलहाल 58528 सक्रिय मामले
वहीं 4013 कोरोना के संक्रमित मरीजों के सही होने की खबर
आज भी जयपुर में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले आए सामने
अकेले जयपुर जिले में 1973 नए केस आए सामने
प्रदेश सरकार ने तीसरी लहर की एंट्री के बाद बढ़ाई सख्ती और पाबंदियां
रविवार को प्रदेश में इस बार का पहला वीकेंड कर्फ्यू
शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5बजे तक कर्फ्यू
इमरजेंसी सेवाओं के अलावा किसी को नहीं होगी अनुमति
शहर में घर से बाहर निकलने की नहीं होगी अनुमति
पेट्रोल पंप को रखा गया है जरूरी सेवाओं में
वहीं आम जरूरत की दुकानें भी खुली रहेंगी रात 8 बजे तक
दूध की दुकान, डेयरी बूथ, फल-सब्जी मंडी की दुकानें, किराना की दुकानें,
लगातार प्रोडक्शन वाली फैक्ट्रियां, नाइट शिफ्ट वाली फैक्ट्रियां,
आईटी, टेलीकॉम सेवाएं, मेडिकल दुकान, शादी समारोह,
इमरजेंसी सेवाओं वाले ऑफिस, माल लाने-ले जाने वाले सभी वाहनों के साथ
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को छूट
वैक्सीनेशन के लिए आने-जाने वालों को भी छूट
मेडिकल सेवाओं से जुड़े ऑफिस कर्फ्यू के दायरे से रहेंगे बाहर
इधर स्ट्रीट वेंडर्स, थड़ी-ठेले वालों को नहीं दी गई है छूट
संडे कर्फ्यू में स्ट्रीट वेंडर्स सामान नहीं बेच सकेंगे
बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस महामारी एक्ट में कार्रवाई करेगी।