
“विरासत को अगली पीढ़ी तक ले जाना हमारी जिम्मेदारी”
हमें विरासत को अगली पीढ़ी को दिखाना भी है और संरक्षित भी करना है – दिया कुमारी
उप मुख्य मंत्री दिया कुमारी ने ली पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक
जयपुर। उप मुख्य मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में तथा प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग गायत्री राठौड़ की उपस्थिति में गुरुवार को शासन सचिवालय में बजट घोषणा एवं परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ति के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
Read also: बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता: दिया कुमारी
बजट घोषणाओं की क्रियान्विति पर चर्चा
दिया कुमारी ने पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन, पुरातत्व तथा धार्मिक स्थानों का सुनियोजित विकास कार्य किये जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ति के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Read also: उप मुख्यमंत्री ने दिखाई नई रोडवेज बसों को हरी झंडी, समाधान पोर्टल का किया लोकार्पण
उप मुख्य मंत्री के समक्ष इससे पूर्व अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का उच्च आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए नवीनीकरण व सौंदर्यकरण करने के लिए तीन एजेंसियों की ओर से प्रस्तुतिकरण दिया गया।
Read also: भारी बारिश से महाराष्ट्र, गुजरात और एमपी में बुरा हाल, डूबे कई शहर, स्कूल कॉलेज बंद…!
विरासत को आगे ले जाना और संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
दिया कुमारी ने प्रस्तुतिकरण के दौरान अधिकारियों औऱ एजेंसियों से कहा कि हमें विरासत को अगली पीढ़ी को दिखाना भी और उसे संरक्षित भी करना है। उन्होंने अल्बर्ट हॉल, आमेर तथा वॉल सिटी जयपुर की धरोहर को संरक्षित करते हुए औऱ बेहतर कैसे बनाया जा सकता है, इस पर कार्य किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में निदेशक, पर्यटन विभाग डॉ.रश्मि शर्मा तथा पर्यटन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रही।
