
मेट्रो ट्रेन मार्ग में पतंगबाजी हो सकती जानलेवा
हादसे की आशंका के चलते जारी किया मेट्रो ने अलर्ट
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर। 14जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व को लेकर मेट्रो रेल प्रशासन ने मेट्रो के आसपास पतंगबाजी करने वालों के लिए एडवायजरी जारी की है। मेट्रो प्रशासन ने कहा है कि मेट्रो ट्रेन के तारों में 24घंटे 25000वोल्ट का करंट चालू रहता है, पतंग की डोर तारों को छूने पर पतंग उड़ा रहे पतंगबाज को करंट लगने की आशंका है और पतंगबाज झुलस भी सकता है। ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं। इसलिए मेट्रो रूट के आसपास पतंगबाजी न करें।