
बजट 2024-25 से मुद्रा संकट कम और व्यापार बढ़ेगा: मनोज जोशी
केंद्रीय बजट पर राजस्थान से आ रही बजट प्रतिक्रिया
भारत से मुद्रा संकट कम करने में कारगर साबित होगा मोदी 3.o का बजट
उदयपुर। केंद्रीय बजट 2024-25 के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम सहित मोदी सरकार की नीतियों का जमकर प्रदेशवासी समर्थन कर रहे हैं।
Read also: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
मोदी 3.o के इस बजट में मुद्रा योजना में अधिकतम ऋण सीमा को दुगना कर बीस लाख तक बढ़ाने से सूक्ष्म व छोटे उद्योग और व्यापारिक संस्थानों में मुद्रा संकट कम होगा तथा व्यापार में बढ़ोतरी होगी।
Read also: केंद्रीय बजट में किसके लिए क्या, लोकसभा में बजट 2024-25
लघु उद्योग भारती, जिला उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी ने कहा कि MSME के हित में केंद्र सरकार ने बजट में अनेकानेक सुखद निर्णय लिए हैं। इन निर्णयों में पारंपरक सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को ऋण में सहायता, नये ओद्योगिक क्लस्टरों का निर्माण व सीडबी से ऋण उपलब्धता, नए फ़ूड ज़ोन निर्माण से देश में ओद्योगिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
