
राज्यपाल मिश्र का कार्यकाल, अगला राज्यपाल कौन, 8 राज्यों में होगा बदलाव…!
कलराज मिश्र का कार्यकाल आज हो रहा समाप्त, इनकी चर्चा..!
राजस्थान के नए राज्यपाल को लेकर सस्पेंस बरकरार
राजस्थान सहित 8 राज्यों के राज्यपालों का कार्यकाल आज होगा पूरा
राजस्थान के राज्यपाल पद के लिए इन नामों की चर्चा
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का आज 22 जुलाई 2024 को कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। राजस्थान में अगला राज्यपाल कौन होगा इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। कलराज मिश्र को क्या दोबारा एक्सटेंशन मिलेगा इस पर भी चर्चा है हालांकि उनके कार्यकाल में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर विवाद रहा है। फिर भी चर्चा है कि उनके नाम को एक बार फिर से विचार के लिए लाया जा सकता है।
Read also: राजस्थान के इन IRS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
इन राज्योंं के राज्यों में राज्यपालों का आज अंतिम कार्य दिवस
राजस्थान सहित आठ राज्यों के राज्यपालों के कार्य का आज अंतिम दिवस है। यानि देशभर में आठ राज्यपालों की नियुक्ति की प्रोसेस भी तेज हो चुकी है। हालांकि अभी तक इस पर कोई निर्णय केंद्र की ओर से नहीं हुआ है जिसके पीछे कई राजनीतिक कारण सामने आ रहे हैं। ऐसे में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, मणिपुर, मेघालय और केरल राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक का बाजार गर्म है।
Read also: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
इन आठ राज्यपालों की होगी छुट्टी…!
इनमें आनंदीबेन पटेल (उत्तर प्रदेश), कलराज मिश्र(राजस्थान), आचार्य देवव्रत (गुजरात), बंडारू दत्तात्रेय (हरियाणा),रमेश बैस (महाराष्ट्र), अनसुइया उइके (मणिपुर), फागूसिंह चौहान(मेघालय) और आरिफ मोहम्मद खान (केरल) शामिल हैं।
Read also: जो बाईडेन नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव, तो किसे देंगे समर्थन…
परंपरा के अनुसार नहीं हुई घोषणा
राजस्थान ही नहीं देशभर में अभी तक यह परंपरा रही है कि किसी भी राज्यपाल का कार्यकाल पूरा होने की दशा में प्रदेश में अन्य राज्यपाल को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाता है लेकिन अभी तक केंद्र की तरफ से ऐसे कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने यूपी में अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है। साथ ही दिल्ली में भी वे कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि वे अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने के लिए लॉबिंग में जुटे हैं। हालांकि दिल्ली से किसी को भी अतिरिक्त कार्यभार नहीं मिला इसके चलते उनके एक बार फिर कार्यकाल को बढ़ाए जाने की संभावना बन रही है। लेकिन फिलहाल केंद्र से राज्यपालों के पदों को लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया है।
Read also: बजट सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष को कड़ा संदेश
ओम प्रकाश माथुर, किरोड़ी मीणा और राजेंद्र राठौड़ की चर्चा
राजस्थान में पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को नया राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा है। वहीं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर, किरोड़ी लाल मीणा और लंबे समय से पद के इंतजार में राजस्थान भाजपा में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ के नाम की भी चर्चा है। हालांकि इनमें भी भाजपा के वरिष्ठ नेता और हर जिम्मेदारी पर खरे उतरने वाले ओम प्रकाश माथुर के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा कि उन्हें राजस्थान के राज्यपाल पद से नवाजा जा सकता है।
Read also: केंद्रीय बजट से देश की जनता को क्या हैं उम्मीदें
कलराज मिश्र रहे विवादों में
केंद्र की सरकार चाहती है कि राज्यों में उनके राज्यपाल निर्विवाद रूप से काम करें और अपने पांच साल के कार्यकाल में किसी भी तरह के विवाद से बचे रहें।लेकिन राज्यपाल कलराज मिश्र विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति में विवादित रहे हैं। उनके इस निर्णय पर सवाल उठते रहे हैं। कुछ विधायकों ने यूपी के लोगों को राजस्थान के विश्वविद्यालयों में कुलपति पद पर नियुक्ति को लेकर मिश्र पर सवाल उठाए थे। ऐसे में कलराज मिश्र को राज्यपाल के पद पर दोबारा बिठाए जाने की संभावना काफी कम नजर आ रही है।
राजस्थान में राज्यपाल किसे बनाया जाएगा इस पर सस्पेंस अभी तक बना हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश का ही कोई नेता राज्यपाल की कुर्सी की शोभा बढ़ाएगा।