
उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 18लोगों की मौत…
भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत
टैंकर से टकराई बस, सड़क पर बिखरे शव
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, बिहार से दिल्ली जा रही थी बस
उन्नाव। यूपी के उन्नाव में बुधवार तड़के करीब सवा पांच बजे एक निजी स्लीपर बस और टैंकर की टक्कर में 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस और टैंकर की टक्कर के बाद लोगों के शव सड़क पर बिखर गए, वहीं हादसे में 19 यात्री घायल हुए।
Read also:आज क्या लिखा है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचांग से…!

वीडियो सौजन्य भास्कर
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा
हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शवों और घायलों को पास के ही अस्पताल में लाया गया। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।
Read also:15 अगस्त से शुरू होगा हीरापुरा बस टर्मिनल पर बसों का संचालन
आपको बता दें कि बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी तभी सुबह सवा पांच बजे ओवरटेक करते समय बस टैंकर से टकरा गई और बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद कई घंटों तक एक्सप्रेस वे पर लोगों की भीड़ जमा रही।
घायल और शवों को लाया गया बांगरमऊ अस्पताल
स्थानीय पुलिस के अनुसार बस दूध के टैंकर को ओवरटेक कर रही थी तभी यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि बस में 59 यात्री सवार थे जिनमें से 22 यात्री सुरक्षित हैं।
Read also: राष्ट्रपति ने जताया शोक, PMO देगा सहायता राशि
घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया है। इनमें से 4 गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
राष्ट्रपति ने जताया शोक, पीएमओ की तरफ से मृतक परिजनों को 2-2 लाख की घोषणा
उन्नाव हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इधर हादसे में मौत का शिकार मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।