
हिंदुस्तान जिंक ने पेश किए ऑटोमोटिव क्षेत्र के लिए उत्पादों की व्यापक रेंज…
हिंदुस्तान जिंक भारत की ऑटो कंपनियों के साथ साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध: सीईओ
दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरे नम्बर की जस्ता उत्पादक कंपनी ने हाल में दिल्ली में हुए चौथे ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) रॉ मैटेरियल कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। हिंदुस्तान जिंक ने इस प्रदर्शनी में ऑटोमोटिव क्षेत्र के लिए अपने व्यापक उत्पाद को प्रदर्शनी में लोगों के सामने रखा। इस दौरान कंपनी के सीईओ ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक भारत की ऑटो कंपनियों के साथ साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। hindustan zinc in auto conclave delhi
Read also: उदयपुर में 15वां “रंग मल्हार” संपन्न, टखमण संस्था का आयोजन
इस प्रदर्शनी में कंपनी ने जिंक, लेड, सिल्वर और मूल्य वर्धित उत्पादों सहित अपने अन्य उत्पादों को प्रदर्शनी में शामिल किया। जिसमें ऑटोमोटिव उद्योग में जिंक गैल्वनाइजेशन और जिंक डाई-कास्टिंग मिश्र धातुओं से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी साझा की। एसीएमए कॉन्क्लेव में ऑटो कंपोनेंट और स्टील इंडस्ट्री की प्रमुख अन्य टॉप लेवल की कंपनियों के लिए आला अफसरों ने भी भाग लिया।
Read also: एफएचटीआर और राजस्थान पर्यटन के बीच MOU पर हस्ताक्षर…
ऑटोमोटिव क्षेत्र में जिंक उत्पादों का खास स्थान
हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा के अनुसार ऑटोमोटिव क्षेत्र में जिंक का उपयोग हल्के स्टील बॉडी को जंग प्रतिरोधी बनाए रखना है। इसके इस्तेमाल से जंग से बचाव के साथ-साथ लंबे समय तक एंटी-पर्फोरेशन वारंटी के साथ टिकाऊ और मेटल के वाहनों की उम्र लॉंग लाइफ होती है। ऑटोमोटिव बैटरी, रेडिएशन शील्डिंग और घटकों के लिए लेड महत्वपूर्ण है, जो इन उत्पादों को विश्वसनीयता-सुरक्षा देता है। hindustan zinc exhibit their zinc products in auto conclave in delhi
Read also: निवेशकों के लिए ओसवाल ग्रुप की तैयारी, ये स्टॉक्स दे सकते बड़ा मुनाफा…!
दिल्ली में आयोजित कॉन्क्लेव में हिंदुस्तान जिंक के चीफ मार्केटिंग एंड सेल्स ऑफिसर विजय मूर्ति ने मजबूत, अधिक फॉर्मेबल और टिकाऊ ऑटो बॉडी बनाने में जिंक गैल्वनाइजेशन और जिंक एवं आधारित मिश्र धातुओं के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की।