घनश्याम तिवाड़ी को जन्मदिन का तोहफा !

घनश्याम तिवाड़ी को जन्मदिन का तोहफा !

घनश्याम तिवाड़ी को जन्मदिन का तोहफा !

फिर से भाजपा में शामिल हुए घनश्याम तिवाड़ी

बोले “पार्टी से दूर कुछ मुद्दों को लेकर हुआ था”

-विजय श्रीवास्तव-

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी आज फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं। 19 दिसंबर को घनश्याम तिवाड़ी का जन्मदिन है और भाजपा के नेता उन्हें यह जन्मदिन का तोहफा बता रहे हैं। भाजपा मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आज घनश्याम तिवाड़ी ने फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके इस मौके पर घनश्याम तिवाड़ी ने कहा “मैं कांग्रेस में गया जरूर था लेकिन शामिल नहीं हुआ। कांग्रेस में जाने के बाद मुझे भाजपा से दूर रहने की छटपटाहट थी वह आज जब मैं भाजपा में शामिल हुआ उसके बाद खत्म हुई है”, “मैं पार्टी से दूर कुछ मुद्दों पर नाराजगी को लेकर हुआ था।”
गौरतलब है कि तिवाड़ी के बीजेपी में लौट आने से फिर से अंदरखाने एक चर्चा अभी से चल पड़ी है कि अगली बाज़ी किसकी होगी?, फिलहाल पार्टी में सीएम पद को लेकर सपना संजोए बैठे कुछ वरिष्ठों को जरूर तिवाड़ी के पार्टी में लौटने से धक्का लगा होगा।

कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा कि क्या जिन मुद्दों की तिवाड़ी बात कर रहे हैं या जिनको लेकर नाराजगी थी वो अब खत्म हो गए हैं? या उनको लेकर पार्टी सहमत हो गई है? वहीं पार्टी में सुगबुगाहट है की क्या दिल्ली से कोई निर्देश मिले हैं तिवाड़ी को, जिसके बाद वो फिर से बीजेपी में लौट आए हैं?
दरअसल 25जून 2018 को तिवाड़ी ने बीजेपी में “अघोषित आपतकाल” कि बात कहकर पार्टी से इस्तीफा दिया था, तिवाड़ी ने कहा था कि “पार्टी एक ही आदमी की जेब में है”। तब तिवाड़ी ने वसुंधरा राजे पर भी जमकर निशाना साधा था उन्होंने काले कानून का भी जिक्र किया था, तिवाड़ी ने कहा था “विभिन्न संस्थाओं का भी सरकार गलत इस्तेमाल कर रही है”।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com