यूपी में नेताओं-अफसरों की खैर नहीं !

यूपी में नेताओं-अफसरों की खैर नहीं !

 

विधायक,मेयर, पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने खरीदी रामलला मंदिर के आसपास जमीनें

यूपी सरकार ने दिए जांच के आदेश, एक सप्ताह में आएगी जांच रिपोर्ट

विशेष सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे मामले की जांच

 

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में सरकार के एक आदेश ने खलबली मचा दी है। दरअसल यूपी के नेताओं और अफसरों में इस आदेश के बाद से तफरी का माहौल है। हुआ यूं कि अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की सुप्रीम कोर्ट से हरिझंडी के बाद से ही यूपी में कई बढ़े नेताओं और स्थानीय प्रशासन में मौजूद आलाधिकारियों ने अयोध्या में राम मंदिर के आस-पास जमीनों की खरीद कर ली। अब इनके साथ-साथ बिल्डरों ने भी यहां जमीनें ओने पोने दामों में खरीदकर बड़ा मुनाफा कमाने की तैयारी कर ली थी। लेकिन एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित हुई इस धांधली की खबर के बाद यूपी सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए एक कमेटी बनाकर जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले की जांच विशेष सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे अयोध्या में राममंदिर निर्माण की मंजूरी के बाद से ही कई नेताओं सरकारी अफसरों ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम से अयोध्या में जमीनें खरीदी थीं। सूत्रों के अनुसार इस गड़बड़झाले में विधायक, मेयर, पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने जमीनों के भाव बढ़ने की संभावना के चलते मंदिर के आस-पास जमीनें खरीदी हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com