
पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव, 17एसपी बदले
शुक्रवार को 17 आरपीएस अफसरों के तबादले, 6 के तबादले किए निरस्त
मुख्यमंत्री के आदेश पर गृह विभाग ने जारी किए आदेश
विजय श्रीवास्तव
जयपुर । शुक्रवार को गृह विभाग ने मुख्यमंत्री के आदेश पर राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के अफसरों की दो तबादला सूची जारी की। तबादला सूची के अनुसार प्रदेश में 17 एडिशनल एसपी के तबादले किए गए वहीं पूर्व में हुए 6 एएसपी के तबादले निरस्त भी किए गए।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी नॉर्थ (प्रथम) सुमित गुप्ता का तबादला जयपुर ग्रामीण जिले में एडिशनल एसपी (यातायात हाईवे) के पद पर किया गया है। उनकी जगह सुमन चौधरी को जयपुर कमिश्नरेट में नॉर्थ जिले में लगाया गया है। संपत सिंह चारण को एडीसीपी, महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई-पूर्व जयपुर कमिश्नरेट, चंचल मिश्रा एएसपी, शाहपुरा, भीलवाड़ा,राजेश कुमार गुप्ता एएसपी सीआईडी सीबी (एसएसबी) जयपुर,हिम्मत सिंहए एसपी सीआईडी (सीबी) एचसीएमयू कोटा,सरिता बड़गुजर को एएसपी आरपीए, जयपुर के पद पर लगाया है।
आदेश के मुताबिक शीला फोगावट एडीसीपी, महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई-उत्तर जयपुर कमिश्नरेट,सीताराम माहिच एएसपी डिस्कॉम, अजमेर, तृप्ति विजयवर्गीय एडीसीपी, महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई-पश्चिम जयपुर कमिश्नरेट,गणेशनाथ सिद्ध कमांडेंट, पीटीएस बीकानेर,दिनेश कुमार मीणा कमांडेंट, पीटीएस भरतपुर, संजय गुप्ता कमांडेंट, आरपीएटीएस किशनगढ़,लादूराम मीणा एएसपी, अपराध अनुसंधान सेल, सीकर, सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नार्थ, जयपुर कमिश्नरेट,सौरभ कोठारी एडिशनल एसपी आईजी रेंज कार्यालय जयपुर, हिमांशु शर्मा एडिशनल एसपी एटीएस जयपुर और माधुरी वर्मा को अतिरक्त पुलिस अधीक्षक, रेंज कार्यालय, लीव रिजर्व, उदयपुर के पद पर लगाया है।
इसके अलावा गृह विभाग ने एएसपी दीप्ति जोशी, मदनदान सिंह, रानू शर्मा, सीमा भारती, जया सिंह और रेवंत दान का पहले किया तबादला निरस्त कर दिया है।