
क्या गहलोत-अमरिंदर की दोस्ती में पड़ गई दरार ?, गहलोत को अमरिंदर ने दिया नसीहत का जवाब , बरसों पुरानी दोस्ती में क्या नसीहत सार्वजनिक देना उचित ?
विजय श्रीवास्तव
क्या गहलोत-अमरिंदर की दोस्ती में पड़ गई दरार ?
गहलोत को अमरिंदर ने दिया नसीहत का जवाब
बरसों पुरानी दोस्ती में क्या नसीहत सार्वजनिक देना उचित ?
…शायद अमरिंदर सिंह को गहलोत की नसीहत लगी अनुचित
तभी तो अब गहलोत की सलाह पर अमरिंदर सिंह ने दिया जवाब
“पंजाब को छोड़कर राजस्थान में जो समस्याएं हैं उन्हें देखें अशोकजी”
दरअसल पंजाब सियासी उलटफेर के वक्त गहलोत ने कैप्टन को दी थी सलाह
कहा था “कैप्टन को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे पार्टी को नुकसान हो”
“कैप्टन पार्टी के हित को आगे रखकर कार्य करेंगे, ऐसी उम्मीद है”
हो सकता है यही बात कैप्टन अमरिंदर सिंह को गुजरी हो नागवार
गौरतलब है कि गहलोत रखते हैं पंजाब राजनीतिक सिनेरियो की पूरी जानकारी
क्योंकि विधानसभा चुनाव के समय गहलोत थे स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष
और पंजाब का विधानसभा चुनाव हुआ था उनकी देखरेख में
ऐसे में गहलोत की सलाह को अपनत्व से अपनाना चाहिए था कैप्टन को
हालांकि कैप्टन भी हैं शांत और सुलझे हुए व्यक्तित्व के धनी
ऐसे में संभव है अमरिंदर की ये टिप्पणी हो सिर्फ एक सार्वजनिक बयान
… और इससे गहलोत और उनके बीच नहीं पैदा हो कोई मनमुटाव
क्योंकि दोनों नेता कांग्रेस के साथ साथ व्यक्तिगत जीवन में भी हैं सरल-सुलझे स्वभाव के