
रात्रि चौपाल में संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक के अफसरों को सख्त निर्देश
परिवेदनाओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करें अधिकारी: आरुषि मलिक
संभागीय आयुक्त ने जेवीवीएनएल एवं एनएचएआई को किया निर्देशित
लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ होगी त्वरित अनुशासनात्मक कार्यवाही
जयपुर। जयपुर के चाकसू तहसील के कौथून गांव में रात्रि चौपाल के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान रामपुरा में सरकारी ट्यूबवेल का निजी संस्थान द्वारा उपयोग करने की शिकायत प्राप्त हुई। जिसके संबंध में संभागीय आयुक्त ने तहसीलदार एवं विकास अधिकारी को एक दिन में मौका निरीक्षण कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
Read Also: प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में जैसे-तैसे जीते हैं।
जेवीवीएनएल एवं एनएचएआई को किया निर्देशित
वहीं, कौथून में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 से पूर्व दिशा की ओर आबादी के विद्युत लाइन को कौथून सीटी में जोड़ने संबंधी परिवाद के संबंध संभागीय आयुक्त ने अधिशाषी अभियंता, जेवीवीएनएल को आवश्यक कार्यवाही करने एवं एनएचएआई के पदाधिकारियों को प्रकरण में अनुमति जारी करने के लिए निर्देशित किया।
Read Also: पेपर लीक, नकल में बड़ा खुलासा, 60 सरकारी कर्मचारियों को करवाई नकल, अब होगी सभी को जेल…!
रात्रि चौपाल के दौरान कौथून में आबादी में ग्राम विकास सहकारी समिति को आवंटित भूमि एवं अतिक्रमण के परिवाद में विकास अधिकारी को 3 दिवस में अतिक्रमण हटाने निर्देशित किया गया। वहीं, नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड़ पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु परिवाद के संबंध में तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं एनएचएआई पदाधिकारी की संयुक्त कमेटी बनाई जाकर 03 दिवस में तक अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया।
Raed also: राजस्थान के इन IAS, RAS और RSS अधिकारियों का जन्मदिन आज
विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित
कौथून में सहायक अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चाकसू जयपुर को विद्युत कनेक्शन में अनावश्यक देरी कर एवं ग्राम में विद्युत सप्लाई को 02 फीडर में बांटकर अनियमित विद्युत सप्लाई किये जाने के संबंध में राजकार्य के प्रति लापरवाही हेतु विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं, कौथून पटवारी द्वारा सीमाज्ञान पेंडिंग एवं अन्य प्रकार की लापरवाही हेतु विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।