राजस्थान पुलिस का 75वां स्थापना दिवस… IG अनिल टांक ने ली परेड की सलामी

राजस्थान पुलिस का 75वां स्थापना दिवस… IG अनिल टांक ने ली परेड की सलामी

रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर ग्रामीण में मनाया 75वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस

पुलिस बैंड की मधुर स्वर ध्वनियों से सभी अतिथियों का मन मोहा

 

जयपुर। रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर ग्रामीण में मनाया गया 75वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस, रिजर्व पुलिस लाइन, जयपुर ग्रामीण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पुलिस महानिरीक्षक, जयपुर रेंज अनिल कुमार टांक ने इस मौके पर पुलिस परेड की सलामी ली। इस मौके पर पुलिस बैंड की मधुर स्वर ध्वनियों से सभी अतिथियों का मनमोह लिया।

Read Also:रामोजीराव के निधन पर शवयात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री ने दिया कंधा, सुपर स्टार रजनीकांत…

साहसिक कार्यों के लिए पुलिसकर्मियों एवं आमजन का किया गया सम्मान

समारोह में पुलिस महानिरीक्षक, जयपुर रेंज अनिल कुमार टांक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिप्रसाद सोमानी को डीजीपी डिस्क तो वहीं, कांस्टेबल हरीश कुमार शर्मा एवं जीवाराम को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ने आमजन शुभम झालानी, सुरेश चंद, आर.सी. यादव, मदनलाल, मुन्ना खान, शाहरुख खान, नजमू कुरैशी, सुनील असवाल को भी जीवन रक्षा एवं सड़क दुर्घटना में उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मान से नवाजा।

Read Also: जम्मू कश्मीर आतंकी हमला पीड़ित मृतक आश्रितों को 50-50 लाख

पुलिस परेड, रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत रक्तदान शिविर एवं पुलिस प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। वहीं, रेंज आईजी अनिल कुमार टांक, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिप्रसाद सोमानी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इससे पहले पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर जयपुर ग्रामीण जिले के पुलिस थानों, पुलिस लाइन एवं कार्यालयों की सफाई भी की गई।

Read Also:पेपर लीक, नकल में बड़ा खुलासा, 60 सरकारी कर्मचारियों को करवाई नकल, अब होगी सभी को जेल…!

पुलिस स्थापना दिवस समारोह में पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों सहित सीएलजी सदस्यों, शांति समिति के सदस्यों, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों सहित गणमान्य लोगों एवं आमजन ने शिरकत की।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com