राहुल के सब्र का और न लो इम्तिहान !
एक प्रतिष्ठित हिन्दी समाचार पत्र का आंकलन, राहुल के सब्र का और न लो इम्तिहान ! ,राहुल गांधी खुद पर लग रहे आरोपों से निकलना चाहते बाहर, मुस्लिम तुष्टिकरण के राहुल पर लगते रहे हैं आरोप, इसी तरह के आरोपों से राहुल और उनका परिवार है परेशान, शायद यही कारण है कि मंदिर मंदिर माथा टेक रहे राहुल गांधी, कांग्रेस पर हिन्दू विरोधी होने का भी लगता रहा है आरोप, संघ और भाजपा ने इस मुद्दे को दी है हवा, अब मुस्लिमजन जैसे दे रहे देषभक्ति का प्रमाण वैसे ही हो गए राहुल भी