
T20 वर्ल्ड कप में बुमराह-पांड्या का जादू, भारत ने पाक को 6 रन से हराया
भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले में पाक की करारी शिकस्त
पाक ने टॉस जीतकर भारत को उतारा बल्लेबाजी के लिए
न्यूयॉर्क में भारत ने पाकिस्तन को दिया था 120 रन का लक्ष्य
Newyork। IND vs PAK के रोमांचक मुकाबले में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी मात दी। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 119 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन का लक्ष्य दिया। T20 world cup 2024 का 19वां महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में Cricket match खेला गया।
Read also:आज क्या लिखा है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचांग से
भारत ने दर्ज की शानदार जीत
India-Pakisthan के बीच हुए इस मुकाबले में भारत इस पिच के एवरेज स्कॉर से 104 से अधिक 119 रन बनाकर पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही। शुरुआती दौर में पाकिस्तान ने संभलते हुए पारी की शुरुआत की लेकिन ज्यादा देर तक वो अपने आप को संभाल नहीं पाई और पांचवें ओवर में पहला विकेट गिर गया।
हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी संभलकर खेले लेकिन भारतीय गैंदबाजों की जादूगरी के सामने पाकिस्तानी टीम ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। पाकिस्तानी टीम के 20 ओवर में 6 विकेट गिरने के बाद भारत ने पाक को 6 रन से हरा दिया।
Read also: मोदी कैबिनेट में 5 सहयोगी दलों को 25 मंत्रीपद
बारिश के चलते रात 8 बजे से भी लेट शुरु हुआ मैच
न्यूयॉर्क में यह मैच सुबह 10.30 बजे शुरु हुआ जो भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे शुरु हुआ। हालांकि बारिश के चलते भारत-पाक के बीच यह मुकाबला कुछ देरी से शुरु हुआ।
Read also: मोदी ने ली pm की शपथ, किसे मिला केबिनेट मंत्रियों का दर्जा…?
गैंदबाजों के नाम रहा आज का मैच
टी 20 वर्ल्ड के 19वें महामुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने अपनी गैंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाकिस्तान का स्कोर एक समय दो विकेट पर 72 रन था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अचानक पारी का पलटकर रख दिया। मैंच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में केवल 14 रन देकर 3 विकेट लिए तो हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट चटककर कमबैक में शानदार भूमिका निभाई।
इधर अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने भी गैंदबाजी में अपनी महत्वपूर्ण रोल अदा करते हुए 1-1 विकेट लेकर पाकिस्तान को धूल चटा दी।
