धौलपुर के जंगलों में शिकारियों का आतंक…!

धौलपुर के जंगलों में शिकारियों का आतंक…!

धौलपुर के जंगलों से फॉरेस्ट गार्ड्स ने पकड़े तीन शिकारी

शिकारियों से 10 मृत जंगली खरगोश और 3 बंदूकें बरामद

धौलपुर: वन विभाग के संरक्षित जंगलों में इन दिनों शिकारियों का साया मंडरा रहा है। धौलपुर के रीझोनी वन क्षेत्र में हाल ही में फॉरेस्ट गार्ड्स ने तीन शिकारियों को पकड़ा। ये सभी शिकारी रीझोनी वन क्षेत्र में वन्यजीवों का शिकार कर रहे थे। आरोपियों के पास से विभाग के कर्मचारियों ने कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। 

10 खरगोश और बंदूकें पकड़ी

आपको बता दें कि ये शिकारी जंगली खरगोशों के शिकार के साथ ही उन्हें पकाने की भी तैयारी में थे, जब इन्हें फॉरेस्ट गार्ड्स ने पकड़ा। इन शिकारियों के पास फॉरेस्ट गार्ड्स को 10 मृत खरगोश मिले साथ इनके पास से तीन अवैध बंदूकों को भी गार्ड्स ने जब्त किया है। इन दिनों यहां के जंगलों में शिकार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और वन्यजीवों पर भी खतरा मंडरा रहा है। इधर वन कर्मियों के पास लाइसेंस और आधुनिक हथियार नहीं होने के चलते कर्मचारी खुद सहाय और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 

 

बंदूकों के सामने लाठी और डंडों से कैसे हो वन्यजीवों की सुरक्षा

गौरतलब है कि सरमथुरा वन क्षेत्र जो कि धौलपुर टाइगर रिजर्व में आता है  यहां बाघों का मूवमेंट काफी ज्यादा है,म ऐसे में इनकी और क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन कर्मियों पर और बढ़ जाती है। सूत्रों के अनुसार यहां वनकर्मी सिर्फ डंडे के सहारे इन वन्यजीवों की सुरक्षा में लगे हैं। वन्यजीव प्रेमियों और विशेषज्ञों की मानें तो वन कर्मियों को इन शिकारियों से मुकाबला करने और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए विभाग की ओर से लाइसेंस धारी बंदूकें और अन्य साधन उपलब्ध कराए जाने चाहिए। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com