अरविंद केजरीवाल गलताजी में

अरविंद केजरीवाल गलताजी में

आज से 10दिन के जयपुर दौरे पर हैं केजरीवाल

गलताजी स्थित विपश्यना केंद्र में केजरीवाल लेंगे स्वास्थ्य लाभ

विजय श्रीवास्तव

जयपुर। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज से 10 दिन के जयपुर दौरे पर हैं। केजरीवाल स्वास्थ्य लाभ के लिए राजधानी में गलता स्थित विपश्यना साधना केंद्र में प्रवास पर रहकर स्वास्थ्य लाभ लेंगे। सीएम केजरीवाल के जयपुर में विपश्यना केंद्र पर 10 दिन की साधना पर जाने के बारे में अधिकारिक तौर पर दिल्ली सीएमओ ने ट्वीट करके सूचित किया है।

केजरीवाल आज दोपहर इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से केजरीवाल सीधे गलताजी स्थित विपश्यना केंद्र के लिए रवाना हो गए। वे अगले 10 दिन तक यहीं पर रुककर ध्यान और साधना के ज़रिए स्वाथ्य लाभ लेंगे। जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने पूरी तरह अपने इस दौरे को निजी ही रखा है। इसी कारण सीएम केजरीवाल किसी भी तरह के राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे और न ही आप पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे।

चूंकि उन्हें विपश्यना केंद्र के नियम-कायदों और हर दिन के एक तय शेड्यूल की पालना करनी होगी। इसलिए वे न तो अखबार पढ़ सकेंगे, न ही टीवी देख सकेंगे और न ही मोबाइल का इस्तेमाल ही कर सकेंगे। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अगले 10 दिन तक केजरीवाल देश-दुनिया की खबरों से अनजान ही रहेंगे।

गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल पिछले कई वर्षों से विपश्यना ध्यान तकनीक का अभ्यास कर रहे हैं। वे समय-समय पर छुट्टी लेकर विपश्यना साधना के लिए विभिन्न केंद्रों पर नियमित रूप से जाते रहते हैं। इससे पहले नागपुर सहित अन्य कई जगहों पर स्थित विपश्यना केंद्र में रहकर साधना के ज़रिये स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। केजरीवाल की गैर मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बतौर प्रभारी उनके सरकारी कामकाज को संभालेंगे।

बहरहाल राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो एक मुख्यमंत्री का इस तरह से 10 दिन तक लगातार अपने प्रदेश और देशभर के घटनाक्रमों से अलग रहना उचित प्रतीत नहीं होता। इसलिए शायद उन्हें अपने विपश्यना केंद्र के रूटीन नियमों कुछ छूट मिल सकती है। हालांकि सूत्रों की मानें तो विपश्यना केंद्र के नियम कायदे किसी के लिए भी बदलने की इजाजत नहीं होती है। तो यहां देखना ये होगा कि क्या यहां रहकर केजरीवाल कैसे खुद को देश-दुनिया की जानकारियों से अपडेट रख पाते हैं।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (3 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com