
जलदाय मंत्री का औचक निरीक्षण, अफसरों को लगाई फटकार…!
औचक निरीक्षक कर जलदाय मंत्री ने दी अफसरों को चेतावनी
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल बोले- आमजन का काम नहीं हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई
गांधीनगर स्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता (द्वितीय) का निरीक्षण करने पहुंचे थे जलदाय मंत्री
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का भी किया निरीक्षण, कार्मिक से पूछा कि किस तरह से पेयजल शिकायतों का हो रहा निस्तारण।
अधिकारी फील्ड में जाकर करें सघन मोनिटरिंग- जलदाय मंत्री
जयपुर। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में संचालित नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए साथ ही विभागीय अधिकारी आमजन के फोन को रिसीव कर प्राप्त शिकायत का निराकरण करें।
जलदाय मंत्री ने मंगलवार को गांधी नगर स्थित पीएचईडी कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने कर्यालय में मौजूद स्टाफ के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण के लिए पर्याप्त स्टाफ को लगाया जाए।
read also: लुप्त होती कलाएं फिर से होंगी पुर्नस्थापित: IAS आरुषि मलिक
जनता के पेयजल आपूर्ति सें संबंधित कार्य समय पर हों पूरे
चौधरी ने कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में प्रदेश में आमजन तक पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ अभियंताओं को फील्ड में जाकर पेयजल आपूर्ति की स्थिति जांचने के निर्देश दिए और कहा कि आमजन की पेयजल से संबंधित समस्या का समाधान नहीं होता है तो निश्चित तौर पर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन से प्राप्त शिकायतों की सतत मॉनिटरिंग कर उपभोक्ताओं को सम्पूर्ण राहत देना सुनिश्चित करें।
read also: राजस्थान के इन IAS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज
1 जून तक अफसरों को अपने जिलों का करना होगा विजिट, रात्रि विश्राम भी करें सुनिश्चित
मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के निर्देशानुसार पेयजल संवर्धन कार्य के लिए नियुक्त किए गए सभी संभाग एवं जिला प्रभारी अधिकारी आगामी 28 मई से 1 जून के मध्य अपने-अपने जिलों में विजिट किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्हें कम से कम 1 दिन का वहीं पर रात्रि विश्राम भी करना होगा।
read also: सरकारी टैंकर से पानी बेचने की शिकायत, एफआईआर दर्ज
कंटीन्जेंसीज कार्यों का सुपरविजन करेंगे अधिकारी
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि अधिकारियों द्वारा अपने जिले में ग्रीष्मकाल में पेयजल की व्यवस्था सहित समर कंटीन्जेंसीज कार्यों का सुपरविजन करेंगे। इसके अलावा समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर ट्रांसपोर्टेशन का पारदर्शिता से संचालन किया जा रहा है इसका भी आकलन करेंगे साथ ही कंट्रोल रूम में या अन्य माध्यमों से आने वाली शिकायतों का निस्तारण किस ढंग से किया जा रहा है इसके बारे में भी रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
read also: अरिजीत बनर्जी बने प्रधान मुख्य वन संरक्षक, क्यों मिली इस पद पर नियुक्ति…?
फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन से घरों में पहुंचे पानी
डॉ शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की जांच करेंगे साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे की फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन से घरों में पानी पहुंचे। उन्होंने बताया कि विभाग के सभी कार्यालय, हेड वर्क्स, पंपिंग स्टेशन,कनिष्ठ अभियंता चौकी आदि स्थानों पर वर्षा जल संचयन, संरचना एवं जल संरक्षण के कार्यों की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाए जिससे कि 15 जून तक यह कार्य समस्त कार्यालय आदि में पूर्ण हो जाए।
उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा ग्रीष्मकाल में पेयजल संवर्धन कार्य के लिए सभी संभाग एवं जिलों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किए गए है। ये अधिकारी आवंटित क्षेत्र का प्रत्येक माह दौरा किया जाना सुनिश्चित करेंगे।