12th राजस्थान बोर्ड में बेटियां फिर अव्वल..मजदूर की बेटी लाई 93%

12th राजस्थान बोर्ड में बेटियां फिर अव्वल..मजदूर की बेटी लाई 93%

राजस्थान बोर्ड 12 वीं का परीक्षा परिणाम जारी

साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सभी संकायों में बेटियों ने मारी बाजी

राजस्थान बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने जारी किए परिणाम

साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आर्ट्स में 96.88 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

जयपुर। राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने सोमवार दोपहर 12.15 बजे अपनी वेबसाइट पर 12कक्षा के सभी संकायों का परिणमा जारी कर दिया। राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में एक बार फिर राजस्थान में बेटियों ने बाजी मारी। साइंस में लड़कों के परिणाम से करीब डेढ़ फीसदी आगे रहीं लड़कियां। इसी तरह कॉमर्स में करीब एक फीसदी से लड़कियों ने बाजी मारी तो आर्ट्स में लड़कों से 5फीसदी परिणाम में लड़कियां आगे रहीं

 

किस विषय में कितने स्टूडेंट्स हुए पास 

साइंस में 97.73

कॉमर्स में 98.95

आट्‌र्स में 96.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 

 

तीनों संकाय में लड़कों और लड़कियां के क्या रहे परिणाम प्रतिशत 

राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में तीनों ही संकायों में लड़कियों ने लड़कों से परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया। साइंस में जहां लड़कों का परिणाम 97.08 फीसदी रहा तो लड़कियों का 98.90 प्रतिशत परिणाम आया। ऐसे ही कॉमर्स में छात्रों का परिणाम 98.66 फीसदी रहा तो छात्राओं का परिणाम 99.51 प्रतिशत आया, वहीं आट्‌र्स में लड़कों का परिणाम जहां 91.55 प्रतिशत रहा तो लड़कियों ने आर्ट्स में भी लड़कों से 5 फीसदी बेहतर यानि 96.24 प्रतिशत अंक हासिल किए। 

 

85% से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स  की कहानी हम करेंगे अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित

12वीं बोर्ड में पास होने वाले सभी स्टूडेंट्स को dusrikhabar.com की तरफ से बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

स्टूडेंट्स अपनी जानकारी भेजने के लिए हमारी मेल dusrikhabarnews@gmail.com  पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आपकी सफलता की कहानी अपनी वेबसाइट पर फोटो सहित प्रकाशित करेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com