फिक्की के सहयोग से कैंसर का सस्ता और गुणवत्तापूर्ण उपचार जल्द-शुभ्रा सिंह

फिक्की के सहयोग से कैंसर का सस्ता और गुणवत्तापूर्ण उपचार जल्द-शुभ्रा सिंह

कैंसर केयर अफोर्डेबल एण्ड एक्सीसिबल इन इंडिया का तैयार हो रहा रोडमैप

प्रदेश ही नहीं देशभर में कैंसर का जल्द मिलेगा गुणवत्तापूर्ण सुलभ उपचार

फिक्की की ओर से रोड मैप फॉर मेकिंग कैंसर केयर अफोर्डेबल एण्ड एक्सीसिबल इन इंडिया- राजस्थान राउण्ड टेबल कार्यशाला आयोजित

 

जयपुर, 17 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह (Additional Chief Secretary Shubhra Singh) ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में गैर संचारी रोगों में कैसर (Cancer) जैसी गंभीर बीमारी का तेजी से प्रसार हुआ है और यह मृत्यु के प्रमुख कारणों के रूप में सामने आया है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में इस बीमारी का गुणवत्तापूर्ण, सस्ता एवं सुलभ उपचार हो। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सभी संबंधित एजेंसियों का सहयोग लेते हुए रोडमैप बनाएगा।

 

Read Also:SBI ने FD की ब्याज दरें 0.75% तक बढ़ाईं!

राजस्थान राउण्ड टेबल कार्यक्रम

सिंह शुक्रवार को फिक्की (FICCI) की ओर से आयोजित रोड मैप फॉर मेकिंग कैंसर केयर अफोर्डेबल एण्ड एक्सीसिबल इन इंडिया- राजस्थान राउण्ड टेबल कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कैंसर एक ऐसी जटिल बीमारी है, जो न केवल रोगी, बल्कि उसके पूरे परिवार को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करती है। महंगे और लंबे उपचार के कारण पूरा परिवार इस बीमारी की पीड़ा झेलता है।

 

Read Also:राजस्थान के इन IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज…

एक करोड़ से अधिक लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार दुनिया में 17.9 प्रतिशत, भारत में 9.9 प्रतिशत तथा राजस्थान में 9.3 मृत्यु कैंसर के कारण होती है। उन्होंने कहा कि कैंसर रोग की शीघ्र पहचान होने पर उसका उपचार कर रोगी को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लीवर कैंसर की रोकथाम के लिए हैपेटाइटिस-बी का टीका लगाया जा रहा है। सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की रोकथाम के लिए एचपीवी के टीके को यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों से लेकर उपस्वास्थ्य केन्द्र तक तीन प्रकार के कॉमन कैंसर जैसे ऑरल, ब्रेस्ट एवं सर्विकल कैंसर की स्क्रीनिंग भी नियमित रूप से की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रदेश में एक करोड़ से अधिक लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग (Cancer Screening ) की गई।

 

Read Also:आकांक्षाओं के आसमान में उड़ने को तैयार, नन्हें कलाकार…!

जोन हैडक्वार्टर पर उपलब्ध सुविधाएं

सिंह ने कहा कि अजमेर, बीकानेर, भतरपुर, कोटा, जोधपुर एवं उदयपुर जोन हैडक्वार्टर पर एक-एक कैंसर वैन तथा जयपुर में दो सहित कुल 8 कैंसर वैन संचालित की जा रही हैं। इस वैन में मेमोग्राफी, एक्सरे मशीन, कोलको स्कोपी, एण्डोस्कोपी के उपकरण उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि सीएसआर के माध्यम से इन कैंसर वैन की संख्या को बढ़ाकर जोन स्तर तक उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिलों में कैंसर यूनिट संचालित की जा रही है। जिला चिकित्सालयों से एक चिकित्साधिकारी व दो स्टाफ नर्स को एशियन कैंसर इंस्टीटयूट मुम्बई से विशेष प्रशिक्षण करवाकर जिलों में संचालित कैंसर केयर यूनिट में पदस्थापित किया गया है। जयपुर में अपेक्स कैंसर इंस्टीट्यूट, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, बीकानेर एवं झालावाड़ में टर्सरी कैंसर सेन्टर संचालित हैं। साथ ही जयपुर एवं बीकानेर में पीईटी स्केन की सुविधा भी उपलब्ध है।

 

Read Also:फर्जी NOC से ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रकरण में मंत्री-एसीएस के पास नहीं कोई जवाब

 

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि आईसीएमआर-एनसीडीआईआर बैंगलोर के तकनीकी सहयोग से कैंसर मरीजों के प्रमाणित डाटा के लिए कैंसर के संबंध में पॉलिसी तैयार की जा रही है।

कार्यक्रम में कैंसर केयर पर फिक्की टास्क फोर्स के राजगोरे एवं विनीत गुप्ता ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हैल्थ केयर सर्विसेज चक्रवर्ती ने राजस्थान में कैंसर केयर इन्फ्रास्ट्रक्चर (Cancer Care Infrastructure) विषय पर प्रजेंटेशन दिया। अन्त में फिक्की (FICCIमित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com