आकांक्षाओं के आसमान में उड़ने को तैयार, नन्हें कलाकार…!

आकांक्षाओं के आसमान में उड़ने को तैयार, नन्हें कलाकार…!

जवाहर कला केंद्र में शुरू हुआ समर कैंप

जेकेके महानिदेशक गायत्री राठौड़ किया समर कैंप का उद्घाटन

नन्हें कलाकार अपनी प्रतिभा को और निखार सकेंगे समर कैंप में

भविष्य के कलाकार तैयार हो रहे जवाहर कला केंद्र में: अति. महानिदेशक, प्रियंका जोधावत

 

जयपुर। (JKK) जवाहर कला केन्द्र में जूनियर समर प्रोग्राम (Junior Summer Program) (कैम्प) का कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव (ACS) और जवाहर कला केन्द्र की महानिदेशक गायत्री राठौड़ (Gayatri Rathore) ने उद्घाटन किया। उन्होंने कैनवास पर पेंटिंग बनाकर बच्चों को सूरज की तरह चमकते रहने का संदेश दिया। 

 

Read also: आपके भाग्य में आज क्या लिखा है, जानिए वैदिक पंचांग से…

 

काश हम भी बचपन में दोबारा जा सकते और अपने सपनों की एक नई उड़ान भरते, ऐसा सोचना ही हमें आनंदित कर देता है, पर उन्हीं सपनों को आज हम अपने बच्चों में पूरा करने के लिए एक नए गगन की तलाश में रहते हैं। बच्चे अपनी मस्ती में होकर मगन, सीखें पंखों को ठीक से खोलना, अपनी धुन पर नाचना, गाना, अभिनय करना, लिखना और बोलना।’ इन्हीं भावों के साथ नन्हें कलाकारों के भोले मन के कैनवास को रचनात्मक रंगों से सजाने के लिए समर कैंप का आयोजन किया है। उद्घाटन के दौरान केन्द्र की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत (Priyanka Jodhawat) अन्य प्रशासनिक अधिकारी, सभी प्रशिक्षक, प्रतिभागी व उनके परिजन मौजूद रहे।

हुनर को निखारने को उत्सुक बच्चे

अपने हुनर को निखारने को उत्सुक बच्चे सुबह जेकेके में जुटने लगे। मध्यवर्ती में बच्चों की सभा हुई। यहां हर विधा के प्रशिक्षकों से बच्चों का परिचय कराया गया। किसी ने बच्चों को रोचक किस्से सुनाकर गुदगुदाया, किसी ने वायलिन पर धुन छेड़ी, किसी ने कविता से समा बांधा तो किसी ने रंगमंच के बारे में बताया।

 

Read also: जयपुर के स्कूलों में बम की धमकी, कहां मिला पुलिस को बम…?

 

यहां थिएटर, गायन, गिटार, तबला, पियानो, वॉयलिन, लोक नृत्य, कथक, मोबाइल फिल्म मेकिंग, फ़ोटोग्राफी, मोज़ेक आर्ट, आर्ट ऑफ़ एक्सप्रेशन, कंटेम्पररी डांस, कैलीग्राफी (देवनागरी-अंग्रेजी) और क्रिएटिव राइटिंग, कठपुतली मेकिंग एवं संचालन समेत 16 विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 8 से 17 वर्ष के 500 से अधिक बच्चे कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। कैम्प 20 जून तक जारी रहेगा, अंत में प्रतिभागियों की मंचीय प्रस्तुति भी होगी।

ग्रीष्मकालीन अवकाश का सबसे अच्छा उपयोग

महानिदेशक गायत्री राठौड़ ने कहा कि बच्चे इस समर कैम्प को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका यही उत्साह कला के प्रति उनकी रुचि को दर्शाता है। ग्रीष्मकालीन अवकाश का सबसे अच्छा उपयोग बच्चे कर रहे हैं। मेरा ऐसा मानना है कि मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन से दूर रहकर बच्चे अपने पैशन को फॉलो करेंगे और प्रैक्टिकल नॉलेज लेकर अपने व्यक्तित्व को और बेहतर बनाएंगे। जेकेके में इस बार पिछली बार से अलग विधाओं :  पियानो, वॉयलिन, कंटेम्पररी डांस, मोबाइल फिल्म मेकिंग, मोज़ेक आर्ट, क्रिएटिव राइटिंग जैसे नए सब्जेक्ट भी जोड़े गए हैं। 

 

Read also: जेकेके में “बोलते रंग” चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन

 

इधर अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि जवाहर कला केन्द्र (Jawahar Kala Kendra) रंगमंच, साहित्य, संगीत और दृश्य कला में प्रशिक्षण और प्रदर्शन के अवसर कलाकारों को प्रदान करता है। इन्हीं प्रयासों के तहत जूनियर समर कैम्प में भविष्य के कलाकार तैयार कर रहे हैं। इसके बाद कला के चारों आयामों से बच्चे एक्सपर्ट्स के माध्यम से रूबरू हो सके इसके लिए साप्ताहिक कार्यशालाओं की योजना पर काम किया जाएगा।

ये महारथी बच्चे सिखाएंगे उभरते कलाकारों को…

थिएटर में राजू कुमार, विशाल भट्ट, गौरव कुमार, पूजा शाह, चिन्मय मदान, अनुरंजन शर्मा, सोमेश सोढा, उमेश पंथ, वर्तिका धाभाई, विजय प्रजापत, उज्ज्वल प्रकाश मिश्रा, आसिफ शेर अली खान मुख्य प्रशिक्षक रहेंगे। वहीं आरिफ खान, अरविंद सिंह चारण, कल्पना मौर्य, कमलेश कुमार बैरवा, संतोष खंडेलवाल, प्रवीण कुमावत, रेया माथुर, स्मृति चोपड़ा, रेणु सनाढ्य, वैदेही सक्सेना थिएटर में सहायक प्रशिक्षक की भूमिका में रहेंगे।

 

Read also: बागेश्वरधाम सरकार का जयपुर में “दिव्य दरबार”

 

इधर आर्ट ऑफ़ एक्सप्रेशन और क्रिएटिव राइटिंग में नवीन चौधरी, मनीषा कुलश्रेष्ठ, अंशु हर्ष नए कलाकारों को गुर सिखाएंगे। इधर गायन में डॉ. गरिमा कुमावत मुख्य प्रशिक्षक, तबले पर दिनेश खींची तो हारमोनियम पर राजेन्द्र मेवाल संगत करेंगे। सलामत हुसैन तबला सिखाएंगे, हबीब खान संगत करेंगे। गौरव भट्ट गिटार सिखाएंगे, नवल किशोर डांगी तबले पर संगत करेंगे। गुलजार हुसैन वॉयलिन के प्रशिक्षक है, सुनील तंवर संगतकार है। राजेन्द्र कुमार राव लोकनृत्य सिखाएंगे, तबले पर मोहित कथक, ढोलक पर पवन डांगी, हारमोनियम पर राजेन्द्र जड़ेजा संगत करेंगे, सुधाकर दवे सहायक प्रशिक्षक रहेंगे।

Read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?

 

मोबाइल फिल्म मेकिंग में अरविंद जोधा, मिली, कैलीग्राफी में हरिशंकर बालोठिया, रश्मि, फ़ोटोग्राफी में संजय कुमावत और मोज़ेक आर्ट में आसिमा चौधरी और मुकुलिका गुप्ता प्रशिक्षक रहेंगी। प्रदीप चतुर्वेदी पियानो प्रशिक्षक है, तबले पर फतेह मो. संगत करेंगे जबकि डॉ. रघुवंश मणि चतुर्वेदी सहायक प्रशिक्षक रहेंगे। कामाक्षी सक्सेना कंटेम्पररी डांस सिखाएंगी। कथक में चेतन जबड़ा प्रशिक्षण देंगे जिनके साथ तबले पर आदित्य सिंह राठौड़, हारमोनियम पर मनभावन डांगी, सारंगी पर अमरूद्दीन खां और गायन पर रमेश मेवाल संगत करेंगे। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com