कला एवं संस्कृति के लिये युवाओं को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय मंच: श्रेया गुहा

कला एवं संस्कृति के लिये युवाओं को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय मंच: श्रेया गुहा

प्रदेश में बनेंगे चार और डेल्फिक क्लब (DCR)

डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान एवं विद्यालयों के मध्य एमओयू

 

जयपुर। प्रदेश में कला और संस्कृति को बढावा देने के लिए डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान (DCR) एवं चार विद्यालयों के मध्य शुक्रवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष श्रेया गुहा (Shreya Guha) ने बताया कि डेल्फिक आन्दोलन से छः डेल्फिक कलाओं ( शास्त्रीय संगीत, भारतीय फ़िल्म संगीत, लोकप्रिय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, समकालीन नृत्य, फोटोग्राफी) के प्रति युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किए गये है। इससे प्रदेश में डेल्फिक आन्दोलन को गति मिलेगी, और छात्रों को कला व संस्कृति के प्रदर्शन के लिए एक मंच मिल सकेगा।

 

 Read also: राजस्थान के इन IAS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज

 

युवाओं को अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा मंच 

गुहा ने बताया कि डेल्फ़िक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान भारतीय डेल्फ़िक काउंसिल और इंटरनेशनल डेल्फ़िक काउंसिल का एक हिस्सा है, जो युवाओं को अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने कि दिशा में कार्य कर रही है, काउंसिल द्वारा इन विद्यालयों के साथ वार्षिक कलेण्डर तैयार कर डेल्फिक गेम्स का आयोजन किया जावेगा। उन्होंने इसके लिए विद्यालय स्तर पर नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश दिए।

 

 Read also: पहला सुख निरोगी काया का लक्ष्य, ACS श्रेया गुहा पहुंची चिकित्सा शिविर में…!

 

इन्होंने किया एमओयू पर हस्ताक्षर

कार्यक्रम में डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान की तरफ से काउन्सिल के महासचिव जीतेन्द्र कुमार सोनी (IAS) ने एवं द पैलेस स्कूल जयपुर (The palace School), गवर्नमेन्ट सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल किशनगढ, दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) और विद्याश्रम स्कूल (Vidhyashram) ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

 

 Read also: ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-13 वां संस्करण बेहद अनूठा और यादगार होगा

 

इस अवसर पर डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान के सदस्य कीर्ति शर्मा, मोनाली सेन, आईएफएस, शिप्रा शर्मा, आरएएस (कोषाध्यक्ष), नवीन त्रिपाठी, राहुल सूद, शुवंकर विश्वास, सुश्री शबाना डागर, डॉ दिनेश कुमार राणा एवं विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com