
पहला सुख निरोगी काया का लक्ष्य, ACS श्रेया गुहा पहुंची चिकित्सा शिविर में…!
स्वस्थ एवं तनाव रहित जीवन शैली के लिये चालक-परिचालकों का मिले नियमित विश्राम
1 से 7 मई तक सभी आगारों पर आयोजित होगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर
जयपुर। शास्त्रों में कहा गया है की स्वास्थ्य धन ही सर्वप्रमुख धन है अर्थात “पहला सुख, निरोगी काया”। आप क्या खा रहे हैं स्वास्थ्य का संबंध केवल इससे नहीं है बल्कि आप क्या सोच रहे हैं और क्या कह रहे हैं स्वास्थ्य का संबंध इससे भी है। स्वास्थ्य का सम्बन्ध केवल शरीर से ही नहीं बल्कि मन की दृढ़ता से भी है। इसी आशय को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में सात दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू हुआ। निगम की अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्रेया गुहा ने बुधवार को जयपुर जोन स्थित डीलक्स एवं जयपुर आगार के शिविरों का निरीक्षण किया। उपस्थित चिकित्सकों से कार्मिकों के स्वास्थ्य से सम्बन्धी फीड बैक भी लिया।
Read Also:राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) परीक्षा कार्यक्रम जारी!
डीलक्स एवं जयपुर आगार स्थित चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण
गुहा ने कहा कि निगम के चालक-परिचालकों के कंधो पर स्वयं के साथ-साथ बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी होती है। अतः यह बेहद जरुरी है कि वे तनाव रहित जीवनशैली को अपनाने के साथ चिकित्सकों द्वारा दी गई सलाह को माने। उन्होनें रोडवेज प्रबन्धन को निर्देश दिए कि ड्यूटी के बाद चालक-परिचालको को नियमित विश्राम दे जिससे वे पर्याप्त नींद ले सकें। रोडवेज अध्यक्ष ने निगम में अनिवार्य रूप से नियमित चिकित्सा जॉच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
Read Also:ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-13 वां संस्करण बेहद अनूठा और यादगार होगा
पहले दिन कुल 621 कार्मिकों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण
इस अवसर पर उन्होने वहां उपस्थित चालक-परिचालक एवं अन्य कार्मिको से फीडबेक लिया एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श को अपनाने के निर्देश दिए। शिविर में कार्मिको के नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जॉच कर मौके पर दवाईया उपलब्ध करवायी गई। बुधवार को जयपुर जोन में कुल 425 व बीकानेर जोन में 196 कार्मिकों सहित कुल 621 कार्मिकों ने अपनी जॉच करवायी।
Read Also:राजस्थान के इन IAS, IFS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
एसएमएस अस्पताल में दो कार्मिकों को किया रैफर
डीलक्स डिपो पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा पारीक ने एक कार्मिक की नेत्र रोग एवं हाई शुगर लेवल की समस्या पर रेटिनोंपैथी की जॉच के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल में रेफर किया गया। इसी तरह जयपुर डिपो पर डॉ. अंकुर शर्मा ने एक कार्मिक को अम्बिलिकल हरणिया की शिकायत पाने पर ईलाज के लिए एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया।
Read Also:विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों को कर्नल राज्यवर्धन ने दी बधाई
कबाड के नष्टीकरण के दिए निर्देश
शिविर के दौरान रोडवेज अध्यक्ष ने जयपुर एवं डीलक्स डिपो का भी निरीक्षण किया। उन्होने डिपो पर विभिन्न शाखाओं द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। वहां रखे बसों के कबाड हो चुके खराब कलपूर्जो के उचित निस्तारण के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
