
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर राजस्थान में बड़ा धमाका, सेना अलर्ट…!
पाकिस्तान से लगती राजस्थान की सीमा पर धमाके से सनसनी
लोगों का दावा रेगिस्तान में गिरा एक बड़ा उल्कापिंड
लोगों ने कहा ऐसा लगा जैसे कोई बम फटा हो
Read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
उल्कापिंड गिरने का दावा
मरूधरा यानि राजस्थान में एक बार फिर उल्कापिंड (Meteorite) गिरने का दावा किया गया है। इस मामले में सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किए हैं। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने वाले लोगों का मानना है कि यह खगोलीय घटना ( Astronomical Phenomenon) भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक बाड़मेर में रविवार रात को घटी है।
Read also: आखिर धारीवाल पर किसकी मेहरबानी…?, राजे के प्रश्न को भजन सरकार ने किया खारिज…!
इन लोगों ने ये भी दावा किया है कि उल्कापिंड के गिरने से बॉर्डर के एरिया में जोरदार धमाका हुआ जिससे सनसनी फैल गई। वहीं बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र के लोगों का कहना है रात करीब 9 बजे बम फटने जैसी आवाज आई। हालांकि, स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने अभी तक किसी भी उल्कापिंड दिखाई देने या धमाके की पुष्टि नहीं की है।
Read also: 26अप्रेल को ही क्यों किया मुख्यमंत्री भजनलाल ने सरकारी बंगले में गृह प्रवेश…?
कहां कहां दिखाई दी उल्कापिंड सी रोशनी
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे बाड़मेर जिले के अलग-अलग एरिया में उल्कापिंड गिरते हुए दिखाई दिए। जिले के चौहटन, धोरीमन्ना के आसमान में चमकती वस्तुएं नजर आईं, जो कि तेजी से जमीन की तरफ बढ़ रही थीं और कुछ ही देर बाद चौहटन में एक तेज धमाके हुआ।
Read also:IPL क्रिकेट सट्टा: 1.17 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब पकड़ा
पाकिस्तान बॉर्डर से करीब 50 किलोमीटर पहले कस्ब के लोगों ने इसे आतिशबाजी भी समझा था। लोगों को लगा जैसे किसी ने आतिशबाजी की है। लेकिन फिर भी लोगों ने पुलिस को तेज धमाके की सूचना दी। हालांकि, किसी भी अधिकारी ने चौहटन में इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं राजस्थान के जालोर, पाली, बालोतरा जिले के कुछ क्षेत्रों में उल्कापिंड दिखाई दिए ऐसा लोगों का कहना है।