
जयपुर में “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“
“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ की तैयारियां
जयपुर में 5 से 7 मई को होगा तीन दिवसीय आयोजन
मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक
जयपुर। राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में 5 से 7 मई 2024 को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024″ (The Great Indian Travel Bazaar 2024) की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य सचिव (Chief Secretary Sudhansh Pant) सुधांश पंत की अध्यक्षता में गुरुवार को शासन सचिवालय में बैठक आयोजित की गई।
Read also:रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलों मेंअस्थाई अतिरिक्त कोच
विदेशी डेलिगेट्स को परंपरानुसार निमंत्रण
मुख्य सचिव ने इस आयोजन में राजस्थान की पर्यटन (Rajasthan Tourism) विशेषताओं को मुख्य रूप से प्रस्तुत किए जाने पर जोर दिया।
आयोजन में स्टेक होल्डर्स, जिसमें विदेशी डेलिगेट्स प्रमुख है को राजस्थान की परंपरा के अनुसार आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्थानी व्यंजनों को बढ़ावा दिए जाने के लिए आयोजन के दौरान कम से कम एक बार के भोजन में राजस्थान के व्यंजनों को प्रमुखता से शामिल करने के निर्देश दिए।
Read also: क्या लिखा है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचांग से…!
पंत ने तीन दिवसीय आयोजन के उद्घाटन कार्यक्रम को अधिक आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राजस्थान की कला,पर्यटन और इतिहास आधारित सांस्कृतिक आयोजन को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जाए।
वेडिंग एक्सपो सहित इस दौरान जयपुर में कई आयोजन

पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, जयपुर कलेक्टर प्रकाश पुरोहित, RTDC एमडी अनुपमा जोरवाल
पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बैठक में जीआईटीबी के शेड्यूल की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन 5 मई 2024 को वेड इन इंडिया एक्सपो सुबह 9ः45 से शाम 4ः30 बजे तक महारानी महल रामबाग पैलेस में किया जाएगा।
वेड इन इंडिया एक्सपो का उद्देश्य है कि देश और विदेश के पर्यटकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा राजस्थान में वैडिंग की जाए, जिससे राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसी दिन शाम 6ः30 बजे जय महल पैलेस में जीआईटीबी का औपचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।
Read also: पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार राजस्थान और पर्यटन दोनों के लिए जरूरी
दूसरे दिन व तीसरे दिन 6 व 7 मई 2024 को जयपुर के सीतापुरा में जेईसीसी हॉल में सुबह 9ः30 से शाम 6ः00 बजे तक एग्जीबीशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विदेशी टूर ऑपरेटर्स के साथ राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बी टू बी मीटिंग आयोजित की जाएंगी। इस आयोजन के बाद से 8 मई से फॉरेन टूर ऑपरेटर्स को राजस्थान भ्रमण भी करवाया जाएगा। जिससे वे राजस्थान में पर्यटन आकर्षणों को अनुभव कर सकेंगे।
गुजरात, यूपी, एमपी, गोवा, तमिलनाडु, उड़ीसा पर्यटन की सहभागिता
डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ में 250 विदेशी टूर ऑपरेटर, कई इंटरनेशनल वेडिंग प्लानर्स एवं घरेलू वेडिंग प्लानर्स सहभागिता कर रहे हैं, जो पर्यटन और वेडिंग से संबंधित अपने उत्पादों को प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन में गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, तमिलनाडु और उड़ीसा पर्यटन सहभागिता कर रहे हैं। इस आयोजन में राजस्थान के विभिन्न ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशंस भी सहभागिता कर रहे हैं। जिनमें फिक्की, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन , राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान प्रमुख हैं।
Read also: अति. निदेशक, पर्यटन, संजय पांडे को किया पदच्युत…!
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से 2008 से आयोजित हो रहे “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार“ के 13 वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।
डेलिगेट्स अच्छा अनुभव लेकर वापस लौटें
मुख्य सचिव ने “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ के आयोजन में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए आरटीडीसी, पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर नगर निगम हैरिटेज व ग्रेटर, यूडीएच, जेडीए, पुरातत्व व म्यूजियम, जेवीवीएनएल, डीआईपीआर, एयरपोर्ट अथोरिटी जयपुर और वन विभाग सहित विभागों को आयोजन से सम्बंधित अपने अपने दायित्वों के निर्वहन करने के निर्देश दिए। जिससे इस आयोजन में आने वाले देश-विदेश के डेलिगेट्स एक अच्छा अनुभव लेकर वापस लौटे।
Read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
बैठक में ये भी रहे मौजूद
बैठक में डीजीपी यू आर साहू, एसीएस वन अपर्णा अरोड़ा, आयुक्त जयपुर पुलिस बीजू जॉर्ज जोसफ, एडीजी यातायात हवा सिंह घुमरिया, प्रमुख शासन सचिव यूडीएच एवं एलएसजी भास्कर ए सावंत, जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, RTDC एमडी अनुपमा जोरवाल एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।