
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलों मेंअस्थाई अतिरिक्त कोच
17 रेल सेवाओं में अस्थाई अतिरिक्त कोच बढ़ोतरी
यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई कोच की संख्या
जयपुर। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 17 रेलों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने के बाद यात्रियों को सुगम यात्रा का लाभ मिल सकेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार सभी निम्न रेलों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
1. गाड़ी संख्या 22475/22476
हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 01.05.24 से 29.05.24 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 04.05.24 से 01.06.24 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
2.
गाड़ी संख्या 14707/14708
बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.05.24 से 31.05.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.05.24 से 01.06.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
3. गाड़ी संख्या 12495/12496
बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.05.24 से 30.05.24 तक एवं कोलकाता से दिनांक 03.05.24 से 31.05.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
4.गाड़ी संख्या 20471/20472
बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.05.24 से 26.05.24 तक एवं पुरी से दिनांक 08.05.24 से 29.05.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
Read Also:अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट!
5. गाड़ी संख्या 22473/22474
बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 06.05.24 से 27.05.24 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.05.24 से 28.05.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
6. गाड़ी संख्या 22977/22978
जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.05.24 से 31.05.24 तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
7. गाड़ी संख्या 14806/14805
बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 02.05.24 से 30.05.24 तक तथा यशवन्तपुर से दिनांक 06.05.24 से 03.06.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
8. गाड़ी संख्या 14801/14802
जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.24 से 31.05.24 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.05.24 से 03.06.24 तक 01 साधारण व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
Read Also:रेनू शर्मा को पीएचडी की उपाधि
9. गाड़ी संख्या 12465/12466
इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.05.24 से 01.06.24 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.05.24 से 02.06.24 तक 01 साधारण व 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
10. गाड़ी संख्या 14854/14853
जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.24 से 31.05.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.05.24 से 01.06.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
11. गाड़ी संख्या 14864/14863
जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.24 से 31.05.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.05.24 से 01.06.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
12. गाड़ी संख्या 14866/14865
जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.24 से 31.05.24 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 02.05.24 से 01.06.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
Read Also:टपूकड़ा स्थित फ्लैट मे मिले महिला-बच्ची के सड़े-गले शव, हत्या की आशंका…!
13. गाड़ी संख्या 22483/22484
जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.24 से 29.05.24 तक तथा गांधीधाम से दिनांक 02.05.24 से 30.05.24 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरीकी जा रही है।
14. गाड़ी संख्या 14807/14808
जोधपुर-दादर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 03.05.24 से 31.05.24 तक एवं दादर से दिनांक 04.05.24 से 01.06.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
15. गाड़ी संख्या 20483/20484
भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 02.05.24 से 30.05.24 तक एवं दादर से दिनांक 03.05.24 से 31.05.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
16. गाड़ी संख्या 20485/20486
जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.05.24 से 31.05.24 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.05.24 से 02.06.24 तक 02 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
Read Also:वायुसेना का विमान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त…!
17. गाड़ी संख्या 20491/20492
जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर रेलसेवा में जैसलमेर से दिनांक 02.05.24 से 01.06.24 तक एवं साबरमती से दिनांक 01.05.24 से 31.05.24 तक 02 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
