
11-12 अप्रेल को नगर भ्रमण पर निकलेंगी गणगौर
गणगौर की सवारी के लिए शहर में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
शाही परंपरा और शाही लवाजमें के साथ निकलेगी गणगौर की सवारी
छोटी चौपड़ पर 40 महिला कलाकार गणगौर की शान में देंगी घूमर नृत्य की प्रस्तुति
जयपुर। शाही लवाजमे और परम्परा के साथ इस बार गणगौर माता (Gangaur Mata) की सवारी 11-12 अप्रेल को निकाली जाएगी। भव्य मेले और जुलूस के रूप में निकलने वाली माता गणगौर की सवारी (Gangaur ride) को देखने के लिए हजारों की तादाद में विदेशी और देशी सैलानी (Tourist) जयपुर के त्रिपोलिया गेट से लेकर गणगौरी बाजार में उमड़ेंगे।
Read also:आज से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, क्या है घट स्थापना का श्रेष्ठ मुूहूर्त
छोटी चौपड़ पर घूमर नृत्य की प्रस्तुति होगी विशेष आकर्षण
पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार इस बार त्रिपोलिया गेट पर सवाई मान गार्ड बैंड की प्रस्तुति होगी। उन्होंने कहा कि इस बार गणगौर सवारी के दौरान छोटी चौपड़ पर लगभग 40 महिला कलाकार घूमर (Ghoomar) नृत्य की प्रस्तुति देंगी। वहीं छोटी चौपड़ से ही जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारी गणगौर माता की सवारी पर पुष्प वर्षा करेंगे। गणगौर माता की सवारी व जुलूस के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Read also:म्हारी घूमर छै नखराळी ऐ मां…, नृत्यों का सिरमौर “घूमर”
इस बार सैलानियों के लिए रहेगी घेवर की भी व्यवस्था
शेखावत के अनुसार विदेशी सैलानियों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने स्थित हिन्द होटल की टैरेस पर बैठने के इंतजाम किए गए हैं। यहां पर पर्यटकों के लिए जयपुर के परम्परागत घेवर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। पर्यटकों का स्वागत सत्कार राजस्थानी परंपरा के साथ होगा वहीं विदेशी सैलानियों के हाथों में मेंहदी रचाने के लिए मेहंदी मांडने वाली विशेषज्ञ महिला आर्टिस्ट भी यहां उपस्थित रहेंगी।
शेखावत के अनुसार 11-12 अप्रेल को दोनों दिन सांयः 5:45 जनानी ड्योढ़ी से गणगौर माता की सवारी निकलेगी। इस यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रदेशभर से लोक कलाकार भी आमंत्रित किए गए हैं जोकि अपनी प्रस्तुतियां देते हुए जुलूस के साथ में चलेंगे।
Read also:दुनियाभर में सोलो ट्रेवलिंग का क्रेज, राजस्थान बेस्ट डेस्टिनेशन
लोक कलाकार भी देंगे रंगारंग प्रस्तुतियां
लोक कलाकारों द्वारा कच्ची घोडी़, अलगोजावादन, कालबेलिया नृत्य, बहरूपिया कला प्रदर्शन, बाड़मेर के कलाकारों द्वारा गैर- आंगी व सफेद गैर, किशनगढ़ के कलाकारों द्वारा घूमर व चरी नृत्य, शेखावाटी के लोक कलाकारों द्वारा चंग व ढ़प, बीकानेर के कलाकारों द्वारा पद दंगल, मश्कवादन आदि की प्रस्तुतियां देंगे। जैसलमेर व बीकानेर के रौबीले मिस्टर डेजर्ट भी जुलूस की शान बढ़ाएंगे।