साइबर सुरक्षित भारत का निर्माण: गृह मंत्रालय, विमर्श 2023 ग्रैंड फिनाले सम्पन्न

साइबर सुरक्षित भारत का निर्माण: गृह मंत्रालय, विमर्श 2023 ग्रैंड फिनाले सम्पन्न

BPR&D का विमर्श 2023 ग्रैंड फिनाले

गृह मंत्रालय के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का ग्रैंड फिनाले

कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने चुनौतियां था विमर्श 2023 का उद्देश्य

 

​दिल्ली। गृह मंत्रालय (home Ministry) के अधीन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) की ओर से विमर्श 2023 ग्रैंड फिनाले (Vimarsh 2023 Grand Finale) का आयोजन पूरी तरह से सफल रहा। विमर्श 2023 का उद्देश्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए नवीन समाधान खोजना था। इस आयोजन में बीपीआरएंडडी के अलावा दूरसंचार विभाग सहित अन्य संस्थान भी शामिल रहे।

Read also:कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जाएिन वैदिक पंचांग से…?

साइबर सुरक्षित भारत का निर्माण

बीपीआरएंडडी को गृह मंत्रालय के भीतर 5जी अनुप्रयोगों के उपयोग के मामलों के लिए विमर्श 2023 नाम से 5जी पर हैकथॉन आयोजित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षित भारत का निर्माण गृह मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। भारत सरकार, देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों की प्रौद्योगिकी क्षमता को बढ़ाने और साइबर-सुरक्षित देश बनाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है क्योंकि साइबर सुरक्षा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा संबंधी मामलों का अनिवार्य पहलु बन चुकी है।

Read also: लोकसभा चुनावों की घोषणा शनिवार को

विजेतओं से को एके भल्ला ने दी बधाई

नार्थ ब्लॉक में आयोजित ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका, बीपीआरएंडडी के महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव, सचिव दूरसंचार डॉ, नीरज मित्तल, निदेशक (आधुनिकीकरण) रेखा लोहानी सहित कई गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने ग्रैड फिनाले के विजेताओं के साथ बातचीत की और इस अद्वितीय हैकथॉन के सफल आयोजन के लिए बीपीआरएंडडी और दूरसंचार विभाग के प्रयासों की सराहना की।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com