
औचक निरीक्षण पर शिक्षा संकुल पहुंचे मंत्री डोटासरा
संकुल में कर्मियों के व्यक्तिगत सोशल साइट्स देखने पर प्रतिबंध लगाया, निगरानी की जिम्मेदारी भी सौंपी
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। सोमवार सुबह अचानक शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा संकुल पहुंचे। शिक्षा मंत्री को अचानक शिक्षा संकुल में औचक निरीक्षण पर देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सुबह 10 बजे ही शिक्षा मंत्री के संकुल पहुंचते ही अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने संकुल के अलग अलग ब्लॉक्स में जाकर विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की। साथ ही जो कर्मचारी और अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे उनको लेकर शिक्षा मंत्री ने नाराजगी भी जाहिर की।

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने किया शिक्षा संकुल का औचक निरीक्षण
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के हाल में दिए बयानों को लेकर शिक्षामंत्री काफी सजग हैं शायद यही कारण रहा कि अचानक डोटासरा कर्मचारियों और अधिकारियों की खैर-खबर लेने संकुल पहुंच गए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को प्रदेश को संबोधित करते हुए कहा था कि चाहे राजनेता हो या फिर सरकारी कर्मचारी पद ग्रहण करने से पहले वो जो शपथ लेता है क्या उसके अनुरूप ही कार्य करता है? शायद इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षमंत्री संकुल औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। शिक्षा मंत्री इस मौके पर बोले कि “हमारी सरकार शिक्षा को लेकर पहले से ही गंभीर है, और इसी के मद्देनजर मैं टाइम टू टाइम विभागों का निरीक्षण करता हूं।
संकुल में कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्यों से संतुष्ट दिखे मंत्री ने दफ्तर के समय दफ्तर के कार्यों के अलावा कर्मचारी और अधिकारी फेसबुक, ट्विटर, वाट्सअप नहीं चलाएं इसको लेकर भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग दफ्तर के कार्यों के अलावा कोई कर्मचारी व्यक्तिगत उपयोग नहीं लेगा। डोटासरा ने इसकी निगरानी के लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी। लंबे समय से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के रूके हुए तबादलों को लेकर भी डोटासरा ने पत्रकारों से कहा कि शिक्षकों की तबादले की मांग को लेकर हम पूरी तैयारियों में जुट हैं, इसके लिए शिक्षकों से 18अगस्त से 25अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम शिक्षकों के तबादलों की पहली सूची 15सितम्बर से पहले जारी कर दें।