राजस्थान विधानसभा में पत्रकार मंत्रणा समिति का गठन 

राजस्थान विधानसभा में पत्रकार मंत्रणा समिति का गठन 

16वीं विधानसभा के लिए विस अयध्क्ष देवनानी ने किया पत्रकारों का मनोनयन

विधानसभा में पत्रकार मंत्रणा समिति का गठन

जयपुर।  16वीं विधानसभा के लिए राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev devnani) ने पत्रकार मंत्रणा समिति (Journalist Advisory Committee) का गठन किया गया है। विस अध्यक्ष ने समिति के लिए सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन किया है। 

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि पत्रकार मंत्रणा समिति में अरविंद शक्तावत, हर्ष खटाना, रोहित कुमार सोनी , शशि मोहन शर्मा, शोएब खान और संदीप दहिया को सदस्य मनोनीत किया है। आयुक्त  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग , समाचार प्रमुख दूरदर्शन केंद्र और समाचार प्रमुख आकाशवाणी केंद्र समिति के पदेन सदस्य होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि समिति में सर्वश्री गुलाब बत्रा, भुवनेश जैन, मुकेश माथुर, रोहित परिहार, पुरुषोत्तम वैष्णव, एल एल शर्मा, प्रताप राव, सुधीर शर्मा और पंकज सोनी को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है।

उल्लेखनीय है कि यह समिति समाचार पत्र प्रतिनिधियों के संबंध में राजस्थान विधानसभा में पत्रकार दीर्घा में स्थान दिए जाने, उनके बैठने और पत्रकारों से संबंधित अन्य विषयों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को सलाह देगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com