किसानों का 80 प्रतिशत बकाया अनुदान…मंत्री जोराराम से मिला किसान संघ…!

किसानों का 80 प्रतिशत बकाया अनुदान…मंत्री जोराराम से मिला किसान संघ…!

किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत से

एक महीने में 80 प्रतिशत किसानों की बकाया अनुदान राशि के भुगतान पर जताया आभार

मंत्री जोराराम बोले-प्रदेश में दुग्ध उत्पादकों की सामाजिक सुरक्षा और उनके हितों को मिलेगी सर्वोच्च । प्राथमिकता

जयपुर, 13 मार्च। भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Union) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत (joraram kumawat) से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। जयपुर डेयरी के दुग्ध उत्पादक किसानों के छः महीने से लंबित चल रहे बकाया अनुदान का भुगतान हो जाने पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए कुमावत का धन्यवाद किया।

Read also:कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जाएिन वैदिक पंचांग से…?

जल्द होगा शेष 20प्रतशित अनुदान का भुगतान

पशुपालन मंत्री ने बताया कि पिछले एक महीने में लगभग 80 प्रतिशत किसानों के बकाया अनुदान राशि का भुगतान हो चुका है बाकी 20 प्रतिशत का भुगतान भी जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नव गठित सरकार की पहली प्राथमिकता राज्य की सभी सहकारी डेयरियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान है और इसके लिए नई कल्याणकारी योजनाएं अमल में लाई जाएंगी। ग्रास रूट लेवल तक दुग्ध उत्पादकों को सहकारी डेयरियों से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे और अधिक से अधिक संख्या में नई प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा।

Read also:गुर्जर समाज के 28 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में 

किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता

मंत्री जोराराम ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादकों की सामाजिक सुरक्षा और उनके हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी तथा वर्तमान में चल रही सुरक्षा योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने जिला दुग्ध संघों के निर्वाचित पदाधिकारीगण तथा डेयरी अधिकारियों में बेहतर समन्वय स्थापित किए जाने पर भी बल दिया।

Read also:गैंगरेप मामले में राजस्थान के पूर्व विधायक मेवाराम को कोर्ट से राहत…!

दुग्ध उत्पादन में देश में राजस्थान पहले नम्बर पर 

उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राजस्थान ने दुग्ध उत्पादन में देश भर में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेगी। प्रतिनिधिमंडल में जगदीश गुर्जर, मंजू, करण सिंह, श्रीचंद सिंह, वीरेंद्र, करण सिंह आदि सम्मिलित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com