SMS के डॉक्टर रंजन लांबा पर एसीबी का शिकंजा…!

SMS के डॉक्टर रंजन लांबा पर एसीबी का शिकंजा…!

आय से अधिक संपत्ति के मामले में डॉ रंजन लांबा के यहां ACB की छापेमारी

डॉ लांबा के घर और हॉस्पिटल पर सुबह 6 बजे एसीबी ने की रेड

जयपुर, झुंझुनूं और सीकर आवास और हॉस्पिटल पहुंची ACB की टीम

एंटी करप्शन ब्यूरों की पांच टीमें कर रही हैं डॉ रंजन लांबा के ठिकानों पर कार्रवाई

 

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) के वरिष्ठ डॉक्टर रंजन लांबा (Ranjan Lamba)के घर गुरुवार सुबह करीब 6 बजे ACB की टीम ने छापेमारी की। डॉ रंजन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कर विभाग ने कार्रवाई शुरू की।

read also:9 मार्च से ही क्यों राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन, 499 बैंचों का भी गठन

DG, ACB राजीव शर्मा

आपको बता दें कि डीजी एसीबी (DG, ACB) राजीव शर्मा (Rajeev sharma) को शिकायत मिली थी कि डॉ लांबा के पास आय से अधिक संपत्ति है। इस पर शर्मा ने इंटेलिजेंस ब्यूरो को मामले की जांच का काम सौंपा। जांच में जब पाया गया कि डॉ लांबा के पास सही में आय से अधिक संपत्ति है तो एसीबी ने गुरुवार सुबह पूरी टीम के साथ एक साथ डॉक्टर रंजन लांबा के तीनों ठिकानों पर छापेमारी की।  

read also:राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र की राज्य शाखा अब जयपुर में

जयपुर सहित पांच ठिकानों पर छापेमारी

डॉक्टर रंजन लांबा, SMS

सवाई मानसिंह अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर रंजन लांबा के जयपुर स्थित चित्रकूट आवास और एक दूसरे ठिकाने पर एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की। साथ ही एसीबी की टीम झुंझुनूं में लांबा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल और आवास पर जांच के लिए पहुंची तो एक अन्य टीम सीकर स्थित फ्लैट और आवास पर भी जांच के लिए भेजी गई। 

read also:ACS श्रेया गुहा ने परिवहन अधिकारियों से पूछा सवाल…!

फिलहाल ACB ने नहीं किया कोई खुलासा

फिलहाल डॉ रंजन लांबा के ठिकानों पर जांच के लिए पांच टीमों ने अलग अलग लेकिन एक ही समय पर उनके ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि फिलहाल खबर लिखे जाने तक एसीबी ने इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है कि उन्हें डॉ रंजन के ठिकानों से कितनी अवैध संपत्ति या आय मिली है। सूत्रों की मानें तो लांबा ने आय से अधिक संपत्ति SMS अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी रहते अर्जित की है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com