ACS श्रेया गुहा ने परिवहन अधिकारियों से पूछा सवाल…!

ACS श्रेया गुहा ने परिवहन अधिकारियों से पूछा सवाल…!

RTO कार्यालयों में न्यूनतम पेपर वर्क के साथ हो सभी कार्य ऑनलाइन

ACS श्रेया गुहा ने ली अधिकारियों की 100  दिवसीय कार्ययोजना पर समीक्षा बैठक

परिवहन आयुक्त मनीषा अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद

जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि अधिकारी आरटीओ कार्यालयों में न्यूनतम पेपरवर्क को अपनाते हुए अधिकारी सभी कार्य ऑनलाइन एवं ई-फाईलिंग के जरिए करें, जिससे कि आमजन को बिना किसी समस्या के बेहतर सर्विस डिलवरी मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के भी निर्देश दिए।

Read Also:तकनीकी नवाचारों से मदरसा संस्थानों को बनाएं चाइल्ड सेंट्रिक- राजन विशाल!

परिवहन विभाग में ई-फाईलिंग की प्रगति

गुहा बुधवार को शासन सचिवालय में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होने परिवहन विभाग में ई-फाईलिंग की प्रगति और फाइलों के निस्तारण में लगने वाले औसत समय की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों से सौ दिवसीय कार्ययोजना एवं मुख्य सचिव द्वारा प्रदत्त निर्देशों, गत बैठक में लिए गए निर्णयों की क्रियान्विति के संबंध में प्रगति के बारे में जानकारी भी ली।

Read Also:किसे धनलाभ, अधिक विश्वास किसके लिए घातक, जानिए आपके भाग्यांक से…?

इस अवसर पर परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) गोपाल सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त कुसुम राठौड़ एवं संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) निधि सिंह सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com