शिवरात्रि पर कलेक्टर ने ताड़केश्वर मंदिर को लेकर क्या दिए आदेश…?

शिवरात्रि पर कलेक्टर ने ताड़केश्वर मंदिर को लेकर क्या दिए आदेश…?

शिवरात्रि पर्व पर व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों-कार्मिकों की भूमिका तय

कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने की आमजन से अपील

गैर नियंत्रित एवं अराजकीय शिव मंदिरों में पूजा अर्चना, सजावट एवं रोशनी की व्यवस्था की अपील

जयपुर। शुक्रवार 8 मार्च को शिवरात्रि के महापर्व के उत्साह की तैयारी पूर्ण हैं। प्रदेशभर के शिवालयों में जबदस्त सजावट और उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राजधानी जयपुर में भी शिवरात्रि उमंग और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस पावन पर्व के मौके पर शिवालयों सहित शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। भक्तों की भीड़ को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कार्मिकों की जिम्मेदारियां तय की है।

Read also:किसे धनलाभ, अधिक विश्वास किसके लिए घातक, जानिए आपके भाग्यांक से…?

आमजन से कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अपील

जिला कलेक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित

देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिला कलेक्टर ने आमजन, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, पुजारियों एवं समाज के भामाशाहों से जिले में संचालित गैर राजकीय समस्त छोटे-बड़े मंदिरों में श्रृंगार पूजा अर्चना, साज-सज्जा एवं रोशनी की व्यवस्था करने के साथ-साथ खास आयोजन एवं गतिविधियां आयोजित करने की अपील की है।

ताड़केश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों को लेकर कलेक्टर के आदेश 

कलेक्टर राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा, कानून व शांति व्यवस्था, सुचारू यातायात सहित जरूरी व्यवस्थाओं के लिए देवस्थान विभाग, पुलिस, नगर निगम, चिकित्सा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ताकि आमजन को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Read also:विधानसभा का डिजिटल म्‍यूजियम संग्रहालय देश के पर्यटन नक्‍शे में…!

शिवालयों में सुगम दर्शन के लिए टीमें तैनात

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को प्रमुख मंदिरों के आस-पास के क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, साथ ही श्रद्धालु शिव मंदिरों में सुलभ दर्शन कर सके और व्यवस्था बनी रहे इसके लिए आपदा प्रबंधन की टीमों को तैनात किया जाएगा।

सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com