
IASअधिकारी राजेश्वर सिंह को गोस्वामी तुलसीदास सम्मान
जगद्गुरु रामानन्दाचार्य रामनरेशाचार्य महाराज ने प्रदान किया सम्मान

आईएएस राजेश्वर सिंह को तुलसी सम्मान
जयपुर। जगद्गुरु रामानन्दाचार्य श्रीरामनरेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में खंडाका हाउस, जयपुर में हुए चातुर्मास्य महोत्सव के अन्तर्गत आईएएस अधिकारी राजेश्वर सिंह को यह सम्मान गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर 15 अगस्त रविवार को प्रदान किया गया। रामानन्द सम्प्रदाय की काशी स्थित आचार्य महापीठ श्रीमठ द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाला ‘गोस्वामी तुलसीदास सम्मान’ वैदिक सनातन परंपरा में उत्कृष्ट साहित्य रचना एवं चिंतन के लिए आईएएस अधिकारी राजेश्वर सिंह को दिया है। इस समारोह में दिल्ली के लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रो. जयकांत शर्मा, राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रो. अनिल जैन एवं राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री कोसलेंद्र दास मौजूद रहे। गोस्वामी तुलसीदास के विभिन्न ग्रंथों का पारायण किया गया।
