सिंधी कैंप को विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी…!

सिंधी कैंप को विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी…!

सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड को विश्व स्तरीय एकीकृत ISBT हब बनाने को लेकर बैठक

अधिकारियों को भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक्शन प्लान तैयार करने के आदेश

हीरापुरा बस टर्मिनल को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में करें विकसित- अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन

 

जयपुर, 29 फरवरी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग (Transport and Road Safety Department) की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा (Additional Chief Secretary, Shreya Guha) ने कहा कि सिन्धी कैम्प को विश्वस्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब बनाने के लिए अधिकारी भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक्शन प्लान तैयार करें। उन्होने इसके लिये हीरापुरा बस टर्मिनल को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप मे विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होने यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर बस स्टेण्ड की भी मेट्रो स्टेशनों से निबार्ध रुप से कनेक्टीविटी सुनिश्चित करने के भी दिशा निर्देश दिए।  

 

read also:जल जीवन मिशन के तहत हों गुणवत्तापूर्ण कार्य: कन्हैयालाल वर्मा

हीरापुरा, जवाहर नगर, प्रतापनगर और विद्याधर नगर सेटेलाइट बस टर्मिनल पर हुई चर्चा

ACS परिवहन एवं सड़क सुरक्षा, श्रेया गुहा

 ACS श्रेया गुहा गुरूवार को रोडवेज मुख्यालय पर सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड को विश्व स्तरीय एकीकृत आईएसबीटी हब के रूप में विकसित करते हुए हीरापुरा, जवाहर नगर, प्रतापनगर और विद्याधर नगर पर सेटेलाईट बस टर्मिनल (Hirapura, Jawahar Nagar, Pratapnagar and Vidyadhar Nagar Satellite Bus Terminals) बनाने की कार्ययोजना को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने इसके विकास के लिए हितधारकों के साथ विभिन्न विकल्पों पर भी चर्चा की। बैठक में राइट्स लिमिटेड के पदाधिकारियों ने सेटेलाईट बस टर्मिनल के मार्केट सर्वे, व्यवहारिकता से जुडे विभिन्न पहलुओं पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया।

read also:राजस्थान को ”पर्यटन सर्वेक्षण पुरस्कार”, पर्यटन सचिव गायत्री राठौड़ सम्मानित…

ये भी रहे बैठक में मौजूद

आयुक्त परिवहन, डॉ मनीषा अरोड़ा

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) डॉ. हवा सिंह घुमरिया, परिवहन आयुक्त डॉ.मनीषा अरोडा, जयपुर सिटी ट्रांसपोट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक रामअवतार मीना, पुलिस उपायुक्त (यातायात) सागर, रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना सहित जेडीए, जयपुर मेट्रो के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com