
क्लाइमेट चेंज एक चुनौती: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
रिस्पांसिबल टूरिज्म में राजस्थान अग्रणी प्रदेश बनने की राह पर: दिया कुमारी
जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya kumari) ने कहा क्लाइमेट चेंज एक चुनौती है, प्लेनेट को बचाने के लिए चुनौती की तरह कार्य करना होगा। इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट समिट एंड अवॉर्ड्स (Indian Responsible Tourism State Summit and Awards) राजस्थान 2023 के सेकंड एडिशन का जयपुर स्थित एक होटल में आयोजन हुआ।
read also:IAS टीम पहुंची सीएस. चैलेन्जर कप के फाइनल में
पर्यटन के क्षेत्र में अभी बहुत काम बाकी
समारोह की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि इस क्षेत्र में अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। जिस पर हम सबको मिलकर काम करना होगा और राज्य को पर्यटन की दृष्टि से सिरमौर बनने के लिए हर बेहतर प्रयास किया जाना है। हमें प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए, सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना चाहिए। पर्यटकों को संपूर्ण आतिथ्य का भाव की अनुभूति हो यह रिस्पांसिबल टूरिज्म की अवधारणा होनी चाहिए।
read also:उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विटेंज कार के समारोह में बांटे पुरस्कार
हम पर्यटन के विकास के लिए काम करेंगे: डॉ. रश्मि शर्मा
पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा (Dr. Rashmi Sharma) ने समारोह के दौरान कहा कि आप सब के योगदान से इस तरह के आयोजन कर हम पर्यटन के विकास के लिए लगातार काम करेंगे। उन्होंने जूरी का धन्यवाद दिया कि पारदर्शिता के साथ पुरस्कारों के योग्य प्रतिभगियों चयन किया।
read also:प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ को “नारी शक्ति सम्मान”
पर्यटन के ये अधिकारी रहे मौजूद
समारोह में पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमीता सरोच, पुनीता सिंह, उपनिदेशक दलीप सिंह, उपेंद्र सिंह शेखावत तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।