
अलवर RTO रीजन में परिवहन मुख्यालय टीम का निरीक्षण
एसीएस परिवहन श्रेया गुहा और आयुक्त, मनीषा अरोड़ा ने दिए निर्देश
ज्वॉइंट कमिश्नर, निधि सिंह के नेतृत्व में टीम ने किया पर्यवेक्षण-निरीक्षण
टीम ने उड़न दस्तों से नियमानुसार कटवाए वाहनों के चालान
विभाग का राजस्व बढ़ाने के भी ज्वॉइंट कमिश्नर सिंह ने दिए आदेश
जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा, श्रेया गुहा (Shreya guha) के निर्देशानुसार अलवर आरटीओ (RTO) रीजन में पर्यवेक्षण और निरीक्षण करवाया गया। आयुक्त, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा, डॉ. मनीषा अरोड़ा (Manisha arora) ने मुख्यालय स्तर से पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए संयुक्त परिवहन आयुक्त निधि सिंह (Nidhi singh) के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक उज्ज्वल शर्मा, मोटर वाहन निरीक्षक घनश्याम सिंह की टीम अलवर (Alwar) आरटीओ रीजन को भेजा।
read also:चौंक जाएंगे, विश्नभर की सड़क दुर्घटनाओं में 13% भारत में…
नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के बनाए चालान
पर्यवेक्षण और निरीक्षण के दौरान इस टीम ने अलवर आरटीओ रीजन का दौरा कर दिल्ली रोड़ पर तैनात उड़न दस्तों के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की चेकिंग करवा कर नियमानुसार चालान बनवाए और उन्हें मार्गदर्शित भी किया।
read also:सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
निधि सिंह की राजस्व अर्जन की समीक्षा
मुख्यालय स्तर से अलवर रीजन प्रभारी निधि सिंह ने इस वित्तीय वर्ष के राजस्व अर्जन की समीक्षा कर विभिन्न स्रोतों के माध्यम से विभागीय राजस्व बढ़ाने के लिए उपयुक्त निर्देश भी दिए। निधि सिंह ने इसके अलावा आरटीओ अलवर के अन्य कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए।