प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ को “नारी शक्ति सम्मान”

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ को “नारी शक्ति सम्मान”

साऊथ एशिया ट्रेवल एण्ड टूरिज्म एक्सचेंज (साटे) का आयोजन

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ की प्रतिनिधि के रूप में पर्यटन विभाग की उपनिदेशक डॉ. दीपाली ने ग्रहण किया अवार्ड

दिल्ली, 23 फरवरी। ग्रेटर नोएडा में साउथ एशिया ट्रेवल एण्ड टूरिज्म एक्सचेंज (South Asia Travel and Tourism Exchange) इंडियन ट्रेवल मार्ट के दूसरे दिन आयोजित एक समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ को(Gayatri rathore) “नारी शक्ति सम्मान” से नवाजा गया। दिल्ली में आयोजित इस समारोह में हालांकि खुद गायत्री राठौड़ मौजूद नहीं थीं। 

 

read also:राजस्थान को बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवॉर्ड…

पर्यटन सचिव, गायत्री राठौड़

पर्यटन को पुन: परिभाषित करने पर मिला सम्मान

गायत्री राठौड़ को यह अवार्ड राजस्थान पर्यटन को वैश्विक स्तर पर पुनः परिभाषित करने के लिए प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि “नारी शक्ति सम्मान” के लिए एक ज्यूरी थी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने की।

राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के लिए यह अवार्ड राजस्थान पर्यटन विभाग, नई दिल्ली में पदस्थ उपनिदेशक डॉ. दीपाली ने ग्रहण किया।

read also:पैलेस ऑन व्हील्स में डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग

साटे का 31वां संस्करण 24 फरवरी तक

 साउथ एशिया ट्रेवल एण्ड टूरिज्म एक्सचेंज (साटे) 22 फरवरी को शुरू हुआ था जो कि 24 परवरी तक चलेगा। साटे का यह 31 वां संस्करण है। इस ट्रेवल मार्ट में 50 से अधिक देशों के बायर्स भाग ले रहे हैं। 1400 से अधिक एग्जिबिटर्स व 1000 से अधिक अति महत्वपूर्ण प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं। देश के सभी राज्यों के पर्यटन प्रतिनिधि इस ट्रेवल मार्ट में शामिल हैं, साटे में राजस्थान पर्यटन वर्ष – 2016 से भागीदारी कर रहा है

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com