जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से 3 मार्च तक

जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से 3 मार्च तक

24-25 फरवरी को विटेंज कार व क्लासिक कार एग्जिबिशन व ड्राइव

26 फरवरी से 3 मार्च तक होगा राजस्थान टूरिज्म पोलो कप का आयोजन

जयपुर, 21 फरवरी। गुलाबी सर्दी और जैसलमेर का सम। राजस्थान में पर्यटकों को रोमांचित कर देने और एक वर्ष तक राजस्थान की यादें सैलानियों के मन में संजोए रखने के लिए जैसलमेर के डेजर्ट फेस्टिवल की पहचान है।

यूं तो राजस्थान में पूरे साल ही पर्यटन विभाग का कोई न कोई फेस्टिवल चलता रहता है। लेकिन सर्दियों की विदाई के समय गुलाबी ठंड में जैसलमेर के सम में घूमने और मौज मस्ती करने का जो आनंद है उसे देशी विदेशी पर्यटक बेहद पसंद करते हैं। 

read also:राजस्थान में एक साथ इतने विकास अधिकारियों (DO) के ट्रांसफर…?

इस बार भी फरवरी का महीना देशी- विदेशी सैलानियों को आनंद व उत्सवों से सराबोर रखेगा। फरवरी के अंतिम सप्ताह में राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल, जयपुर में विटेंज कार रैली व एग्जिबिशन और राजस्थान टूरिज्म पोलो कप का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों के आगाज का देशी- विदेशी सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को भी  बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 

22–24 फरवरी तक डेजर्ट फेस्टिवल 

पर्यटन विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित होने वाले इस मरू महोत्सव 22 फरवरी से आरंभ हो रहा है। डेजर्ट फेस्टिवल राजस्थान के सबसे लोकप्रिय व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक है।

तीन दिन का यह उत्सव राजस्थान के रेगिस्तान प्राकृतिक मनोहारी दृश्यों, परंपरागत भोजन और पकवानों की महक, स्वाद और लोक कलाकारों का संगम इस उत्सव को अनूठा बना देता है।

read also:कांग्रेस में हो गया बड़ा खेला, मालवीय ने छोड़ी कांग्रेस, लगाया बड़ा आरोप…

पहले दो दिन जैसलमेर शहर में और आखिरी एक दिन जैसलमेर रेगिस्तान के सम के धोरों में मनाया जाएगा। फेस्टिवल का आगाज गुरुवार 22 फरवरी की सुबह जैसलमेर शहर के लक्ष्मीनाथ मंदिर में आरती के साथ होगा। इस दौरान शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें स्थानीय लोग पारंपरिक और चमकीले परिधानों में नजर आएंगे। 

विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार के अनुसार डेजर्ट फेस्टिवल के दौरान ऊंट दौड़, पोलो मैच, कठपुतली शो, लंबी मूंछ प्रतियोगिता, पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएगी। इस दौरान पदमश्री अनवर खान और पेपे खान का गायन भी होगा। मेरे राम आएंगे भजन गायक स्वाति मिश्रा की परफ़ार्मेंस भी रखी गई है।

read also:भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र की एक और इबारत…! क्या नहीं होंगे चुनाव?

विटेंज – क्लासिक कार एग्जिबिशन एण्ड ड्राइव

जयपुर की सड़कों पर आगामी शनिवार व शुक्रवार को (24-25 फरवरी)– 24 फरवरी को विटेंज व क्लासिक कार एग्जिबिशन होगी और 25 फरवरी को गुलावी नगरी में राजा—महाराजाओं के जमाने की पुरानी कारें दौडेंगी। शहर पर दौड़ती यह कारें शहर को अतीत की यादें ताजा करवाएगी।

जय महल पैलेस से रवाना होकर एमआई रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली रोड होते हुए आमेर पहुंचेगी। गौरतलब है कि पूर्व में कार रैली में जयपुर के अलावा दिल्ली, चंडीगढ, मुंबई जैसे शहरों की पुरानी गाड़ियां भी शामिल होती रही हैं। पर्यटन विभाग उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार रैली व एग्जिबिशन का उद्देश्य नई पीढ़ी को पुरानी कारों और इतिहास से रूबरू कराना है।

read also:उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बनीं RANA की संरक्षक…!

राजस्थान टूरिज्म पोलो कप प्रतियोगिता

राजस्थान टूरिज्म पोलो कप 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। राजस्थान टूरिज्म पोलो कप का यह दूसरा सीजन है। उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार जयपुर पोलो खेल राजस्थान की संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। ऐसे आयोजनों से सदियों पुरानी परंपरा और पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन और पोलो खेल को नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

राजस्थान टूरिज्म पोलो कप का आयोजन आने वाले दिनों में प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण आयोजन साबित होगा और इसके जरिए प्रदेश का पर्यटन विभाग पोलो टूरिज्म क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com