
आखिर पुलिस विभाग में एक साथ इतने ट्रांसफर क्यों…?
शुक्रवार को भी जारी हुई 65 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर सूची
क्या वाकई ट्रांसफर की है आवश्यकता या फिर जरूरत के हिसाब से हो रहे ट्रांसफर
हालांकि सरकार बदलने के बाद ट्रांसफर है एक रुटीन प्रक्रिया
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर। राजस्थान के पुलिस (Rajasthan police) महकमे में शुक्रवार को एक बार फिर ट्रांसफर (Transfer) लिस्ट जारी की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal sharma) के निर्देश पर ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। पुलिस महकमे की इस नई सूची में 65 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। वहीं दो IPS अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। कई जिलों के 39 से अधिक एसपी (SP) बदले गए तो कुछ को अधिकारियों को प्रमोशन मिला।
जानिए क्यों बदले राजस्थान में पुलिस अफसर
किसी भी राज्य में सरकार बदलने के बाद सरकार अपने हिसाब से अफसरों का चयन कर उन्हें विभागों में तैनात करती है। इसी क्रम में ट्रांसफर किए जाते हैं। वहीं कुछ अफसरों का तबादला उनकी जरूरत और मजबूरी के अनुरूप, कई अफसरों का उनकी शिकायत पर लोगों के साथ सही तालमेल बिठाने के लिए भी किया जाता है।
read also:राजस्थान में 134 तहसीलदारों के तबादले
IPS ट्रांसफर लिस्ट का एनालिसिस/ पोस्टमार्टम…!
लोकसभा चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है। इसी क्रम में प्रदेश में कानून व्यवस्था को सरकार की मंशानुरूप चलाने के लिए कानून व्यवस्था में अफसरों की तैनाती की गई है।
जयपुर कमिश्नरेट में तीन जिलों के DCP बदले गए हैं। ईस्ट, वेस्ट और साउथ जिलों के डीसीपी का तबादला किया गया है। लेकिन नॉर्थ जिले में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इधर 43 जिला पुलिस अधीक्षकों SP का ट्रांसफर किया गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए फील्ड में 45-50 अफसरों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
read also:1 IPS, 33 IAS अफसरों का तबादला, 5 IAS को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

IPS कावेंद्र सिंह
किस अफसर को कहां मिली पोस्टिंग
नई ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार कोटा ग्रामीण से एसपी कावेंद्र सिंह सागर को एक बार फिर जयपुर डीसीपी ईस्ट के पद पर लगाया गया है। ऐसा कहा जाता है कि उनकी कार्यप्रणाली से सरकार खुश है उनके कोटा ग्रामीण में क्राइम रेट को कम करने और तौर-तरीकों से प्रभावित सरकार ने उन्हें जयपुर में पोस्टिंग दी है। कावेंद्र सागर पहले भी जयपुर वेस्ट में डीसीपी के पद पर रह चुके हैं और अपने कार्यकाल के दौरान विभाग और प्रदेश हित में वे नए नए प्रयोग करते रहे हैं। इधर ACP मानसरोवर, जयपुर, अभिषेक शिवहरे (@Abhishek shivhare) को राज्यपाल के नए ADC के पद पर लगाया गया है।
read also:राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18RPS, 24RAS के तबादले

IPS दिगंत आनंद
दिगंत आनंद जयपुर DCP साउथ
जयपुर DCP साउथ के पद पर बाड़मेर से लाकर एसपी दिगंत आनंद को डीसीपी योगेश गोयल के स्थान पर पोस्टिंग दी गई है। दिगंत आनंद, इससे पहले भी जयपुर कमिश्नरेट में DCP क्राइम के पद पर रह चुके हैं।
इधर DCP वेस्ट में भी परिवर्तन कर IPS संजीव नैन के स्थान पर प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार को डीसीपी वेस्ट में तैनात किया गया है।
IPS राशि डोगरा की कार्यप्रणाली से प्रभावित सरकार

IPS राशि डोगरा
जयपुर डीसीसी राशि डोगरा के बेहतर कार्य प्रदर्शन और अपने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल रेट में सुधार के चलते DCP राशि डोगरा को उनके स्थान पर यथावत रखा गया है। IPS राशि डोगरा के बारे में कहा जाता है कि वे शांत और सरल स्वभाव की अफसर हैं।
अपने साथी कर्मचारियों के साथ उनका व्यवहार उनके क्षेत्र में उनके कंट्रोल को और बेहतर बनाता है। यही कारण है कि चार दीवारी क्षेत्र में इस समय शांतिपूर्ण माहौल है।
योगेश गोयल उदयपुर के नए एसपी

IPS योगेश गोयल
IPS योगेश गोयल का डीसीपी जयपुर दक्षिण से ट्रांसफर कर उदयपुर का एसपी बनाया गया है। नए एसपी योगेश गोयल पूर्व में उदयपुर में बतौर डीएसपी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
योगेश गोयल उदयपुर शहर के बारे में अच्छे से परिचित हैं। वे पहले डीएसपी के रूप में उदयपुर में कार्यरत रह चुके हैं। मूलत: राजस्थान पुलिस सेवा से पदोन्नत होकर IPS बने गोयल अजमेर शहर से ताल्लुक रखते हैं।

IPS हर्षवर्धन अगरवाला
हर्षवर्धन अगरवाला बांसवाड़ा के नए एसपी
हर्षवर्धन अगरवाला को बांसवाड़ा का नया एसपी बनाया गया है। सवाईमाधोपुर से तबादला होकर बांसवाड़ा आए हर्षवर्धन पश्चिम बंगाल कैडर 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
हर्षवर्धन जालोर में भी एसपी के पद पर रह चुके हैं। हर्षवर्धन ने सीआईडी सीबी और राज्यपाल के एडीसी के रूप में भी कार्य किया है।
read also:13 IPS के ट्रांसफर, किसे, कहां लगाया गया देखिए पूरी खबर
65 IPS की ट्रांसफर लिस्ट:-
read also:जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव बने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
read also:पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, 9 IPS का ट्रांसफर