अयोध्या के लिए राजस्थान से बस सेवा शुरू, CM बोले- हमारे रोम रोम में राम…

अयोध्या के लिए राजस्थान से बस सेवा शुरू, CM बोले- हमारे रोम रोम में राम…

CM भजनलाल ने अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

सातों संभागों से अयोध्या के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू

मुख्यमंत्री भजनलाल बोले-हमारे रोम रोम में बसते हैं राम

 

जयपुर, 15 फरवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) ने गुरूवार को ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की जयपुर सहित सात संभागों से अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

read also:जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा आज से, सीएम भजनलाल दिखाएंगे हरी झंडी

सरकार ने अपना वादा किया पूरा

भजनलाल शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या (ayodhya) में भव्य राम मंदिर (ram mandir) की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर राज्य सरकार ने यह घोषणा की थी कि अयोध्या के लिए हवाई सेवा तथा राज्य के सात संभागों से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी। इसी क्रम में अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू किए जाने के बाद आज जयपुर सहित सात संभागों से अयोध्या के लिए बस सेवा भी शुरू कर दी गई है।

हमारे रोम रोम में बसते हैं राम

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम (Ram) हमारे रोम-रोम में बसते हैं तथा वे करोड़ों भारतीयों की आस्था के केंद्र हैं। आज अयोध्या दुनिया का बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है।

read also:स्कूल समय में शिक्षकों की पूजा / नमाज सब बंद…!

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश से अयोध्याधाम जाने वाले सभी यात्रियों का पंजीकरण किया जाए तथा यात्रियों के लिए सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारी नियुक्त करें, जिससे दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की समस्या ना हो।

read also:चौंक जाएंगे, विश्नभर की सड़क दुर्घटनाओं में 13% भारत में…

सीएम ने तिलक लगाकर किया यात्रियों को रवाना

भजनलाल ने विधिवत मंत्रोच्चार और पूजन के बाद अयोध्याधाम जाने वाली बसों को रवाना किया। उन्होंने सभी यात्रियों को गंगाजल, सुंदरकांड, रामरक्षा स्रोत सहित खाद्य सामग्री के किट वितरित किए और तिलक लगाकर यात्रियों को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।

उप मुख्यमंत्री बैरवा रहे मौजूद

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा (Prem chand bairwa), संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद सी.पी. जोशी, विधायक कालीचरण सराफ, बालमुकुन्दाचार्य, जितेन्द्र गोठवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन श्रेया गुहा, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम नथमल डिडेल सहित विभागीय अधिकारीगण तथा आमजन उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com