
उप मुख्यमंत्री के आयोजन में परिवहन विभाग नहीं जुटा पाया दर्शक
परिवहन विभाग (transport) का आयोजन और ऑडिटोरियम की सीटें खाली
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह का था मौका
तय समय से आधे घंटा लेट शुरू हुआ समारोह, फिर दर्शक नहीं पहुंचे
इधर बुधवार को सीएस के औचक निरीक्षण में भी खाली मिली परिवहन भवन में कार्मिकों-अफसरों की सीटें
जयपुर। उप मुख्यमंत्री (premchand bairwa) जिस आयोजन में मुख्य अतिथि हों और समारोह स्थल पर सीटें खाली पड़ी रहें तो लोग खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आयोजन किसी को खुश करने और औपचारिकता निभाने के लिए रखा गया है या वाकई इस आयोजन से लोगों में कोई जागरुकता फैलेगी या नहीं।
दरअसल बुधवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (national road safety month) के समापन समारोह का दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान के ऑडिटोरिम में आयोजन हुआ। समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (premchand bairwa) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। समारोह भी 2.30 बजे की जगह 3 बजे शुरु हुआ, लेकिन समारोह स्थल पर दर्शकों की गैरमौजूदगी वहां मौजूद लोगों को खलती नजर आई। लोगों में कानाफूसी चल रही थी कि उपमुख्यमंत्री का आयोजन है और सीटें भी पूरी नहीं भर पाया विभाग।
read also:सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार, गहलोत- पायलट क्यों पीछे हटे
उपमुख्यमंत्री के प्रोग्राम में खाली रहीं ऑडिटोरियम की सीटें

ऑडिटोरिम मेें खाली पड़ी सीटें
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह एक औपचारिकता नजर आया। ऑडिटोरिम में सीटें खाली नजर आईं, अफसरों की नाराजगी जाहिए करने पर व्यवस्थाओं में लगे कर्मचारियों को फोन पर यह कहते सुना गया कि लोग नहीं हैं ऑडिटोरियम में जो कर्मचारी व्यवस्थाओं में जुटे उन सभी को बोलो खाली सीटों पर जाकर बैठें।
https://twitter.com/dusrikhabar/status/1757710679039963317?t=1aO6nCMGTWnWd0ALhABIfw&s=08
वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग के कर्मचारी अपने रिश्तेदारों और परिजनों को फोन करके खाली सीटों को भरने की जुगत में नजर आए।
read also:1 IPS, 33 IAS अफसरों का तबादला, 5 IAS को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
समारोह में लोगों से ज्यादा पुलिस और प्रशासनिक अमला
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के आयोजन में समारोह स्थल पर लोगों से अधिक तो प्रशासनिक अमला नजर आया। मौके पर पुलिस और प्रशासन की ओर से ड्यूटी में तैनात अफसर और वाहनों की रेलमपेल ही दिखी।
read also:जनसम्पर्क विभाग में 25 अधिकारियों को मिला प्रमोशन, किसे क्या मिले जानिए पूरी खबर
सीएस सुधांश पंत औचक निरीक्षण पर पहुंचे परिवहन भवन

परिवहन भवन में औचक निरीक्षण करते सीएस सुधांश पंत
इससे पहले बुधवार सुबह मुख्य सचिव ने परिवहन भवन का औचक निरीक्षण किया। विभागीय सूत्रों की मानें तो परिवहन मुख्यालय पहुंचे सीएस ने अफसरों और कर्मचािरयों के समय पर ऑफिस नहीं पहुंचने को लेकर नाराजगी जताई। दरअसल मुख्य सचिव सुधांश पंत सुबह करीब 9.20 बजे परिवहन मुख्यालय पहुंचे। सीएस को कार्यालय में देख जो लोग ड्यूटी पर पहुंच गए थे चौंक गए। मुख्य सचिव के आने की कोई सूचना नहीं थी क्योंकि ये रूटीन नहीं था, सीएस तो औचक निरीक्षण पर निकले थे।
सीएस के दौरे के दौरान परिवहन भवन के ऑफिस में कर्मचारियों-अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। सीएस के दौरे की सूचना पाकर अधिकारी जल्दी-जल्दी ऑफिस पहुंचे। सीएस ने एक एक अधिकारी के कमरे में जाकर चैक किया और जानकारी भी ली की कौन अफसर कहां है, ड्यूटी पर क्यों नहीं पहुंचा। औचक निरीक्षण पर परिवहन भवन पहुंचे मुख्य सचिव अपने साथ कई सारी फाइलें भी साथ ले गए।