
सीधी भर्ती परीक्षा सम्पन्न, तो मुख्यमंत्री ने दी 3552 कनिष्ठ सहायक पदों की सौगात
कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2023
जयपुर शहर के 142 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
पहली पारी में 71.43 फीसदी एवं दूसरी पारी में 71.14 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
मुख्यमंत्री ने दी युवाओं को सौगात- कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर होगी भर्ती
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार को जयपुर शहर के 142 परीक्षा केन्द्रों पर कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का दो पारियों में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूवर्क आयोजन किया गया।
read also:राजस्थान टूरिज्म को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन, सजावट का पुरस्कार
जयपुर शहर में 66हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
जयपुर शहर के परीक्षा केन्द्रों पर पहली पारी में 71.43 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। कुल पंजीकृत 47 हजार 350 अभ्यर्थियों में से 33 हजार 824 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 13 हजार 526 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पारी में 71.14 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। दूसरी पारी में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 33 हजार 684 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 13 हजार 666 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।
read also:मंत्री मदन दिलावर का सनसनीखेज बयान, क्यों बोले चला दो बुलडोजर?
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने थपथपाई पीठ
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिये प्रशासनिक, पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया है।
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेश के युवाओं को सौगात
इधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 3 हजार 552 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। इससे युवाओं को रोजगार के उचित अवसर मिल सकेंगे और उनका भविष्य सुरक्षित होगा। इन पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2 हजार 788 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 764 पद शामिल हैं।
read also:CM भजनलाल ने नागौर में दी बड़ी सौगात, 28 लाख महिलाओं को…
लेखानुदान में घोषणा की क्रियान्विति पर कार्य शुरु
उल्लेखनीय है कि लेखानुदान (बजट) 2024-25 में राज्य सरकार ने 70 हजार सरकारी नौकरियों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसकी क्रियान्विति पर राज्य सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है। बजट में प्रत्येक संभाग में रोजगार मेलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई हैं।
साथ ही, भर्ती प्रक्रियाओं में होने वाले अकारण विलम्ब को समाप्त करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वार्षिक भर्ती कलेण्डर जारी करने का भी फैसला लिया गया है।