
CM भजनलाल ने नागौर में दी बड़ी सौगात, 28 लाख महिलाओं को…
28 लाख महिलाओं को मिलेगा 1 लाख रुपए तक का ऋण: मुख्यमंत्री
तेजाजी मंदिर और लिखमीदास मंदिर में सीएम ने की पूजा-अर्चना, लखपति दीदी योजना पर दिया बड़ा बयान
तेजाजी मंदिर परिसर में पुनर्निर्माण कार्यों का किया अवलोकन
मारवाड़ मूंडवा में कन्या छात्रावास भवन के शिलान्यास समारोह में दिया संबोधन
नागौर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) ने शुक्रवार को नागौर के खरनाल (Kharnal) स्थित जन-जन के आराध्य लोकदेवता (lokdevta) श्री वीर तेजाजी (veer tejaji) की जन्म स्थली पहुंचकर दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्री वीर तेजाजी मंदिर परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। कमेटी सदस्यों ने मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर एवं श्री वीर तेजाजी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया।
read also:राजस्थान का बजट पेश, बजट की खास बातें, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में…
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को नागौर के अमरपुरा स्थित संत श्री लिखमीदास (likhamidas) जी धाम मंदिर में दर्शन किए। जहां आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोक देवता एवं संतजन हमारी संस्कृति एवं संस्कारों की पहचान हैं। उनके द्वारा मानव कल्याण एवं समाज उत्थान के कार्यों को हमेशा याद किया जाता है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने देश की प्रेरणादायी संस्कृति, संस्कारों एवं सकारात्मक विचारों को आने वाली पीढ़ियों में भी पहुंचाने का आह्वान किया।
11.24 लाख महिलाएं लखपति दीदी योजना से होंगी लाभान्वित
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लखपति दीदी (lakhpati didi) योजना की भी शुरुआत की। दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नागौर के मारवाड़ मूंडवा में वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान के वार्षिकोत्सव एवं कन्या छात्रावास भवन के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर भजनलाल शर्मा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार तेजी से कार्य कर रही है।
read also:उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बतौर वित्त मंत्री पेश किया भजनलाल सरकार का पहला बजट
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिशा में लखपति दीदी जैसी महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत की है, जिसके अंतर्गत राजस्थान में भी 11.24 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओें एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। नारी शक्ति को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
28ृ लाख महिलाओं को 1लाख तक का ऋण मिलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 लाख नए महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने और 28 लाख महिलाओं को महिला सशक्तिकरण क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से 1 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा।
शिक्षा के उचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार छात्राओं को सह-शिक्षा महाविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक व अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुसार महिलाओं को 450 रुपए में सिलेण्डर भी दिया जा रहा है।
read also:रामदेव जयंती, तेजा दशमी पर सीएम की सौगात…!
किसानों के कल्याण के लिए किए महत्वपूर्ण फैसले
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं एवं किसानों के कल्याण के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है। सरकार ने अपने पहले बजट 2024-25 (लेखानुदान) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को देय वार्षिक वित्तीय सहायता 6 हजार से 8 हजार रुपए तक करने, 2023-24 में गेंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने सहित कृषक कल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
read also: रामदेवरा में परिवर्तन यात्रा सभा स्थल का भूमि पूजन!
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के समुचित अवसर देने व उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी राज्य सरकार वृहद् स्तर पर कार्य कर रही है। अब प्रदेश के गांव-ढाणी तक खेल सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा, ताकि प्रदेश की युवा प्रतिभाएं 2028 के ओलंपिक के लिए पूर्ण आत्मविश्वास के साथ तैयारी कर सकें।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने में महती भूमिका निभाएगा।
खींवसर बोले विभाग करेगा हरसंभव मदद
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर (gajendra singh kheenvsar) ने कहा कि यह संस्थान शैक्षिक, व्यावसायिक एवं रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। इस संस्थान में मेडिकल एजुकेशन पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने के लिए विभाग की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी।
ये जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नागौर दौरे के दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा, आईजी रेंज लता मनोज कुमार, नागौर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।