
जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव बने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस एमएम श्रीवास्तव बने राजस्थान के सीजे
राज्यपाल कलराज मिश्र ने जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव को दिलाई मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
CJ श्रीवास्तव ने हिंदी में ली शपथ
जयपुर। जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव (MM Srivastava) राजस्थान हाईकोर्ट (rajasthan high court) के नए सीजे (CJ) बने। राज्यपाल (Governor) कलराज मिश्र (Kalraj mishra) ने मंगलवार को राजभवन (raj bhawan) में मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति पद की शपथ दिलाई। जस्टिस श्रीवास्तव ने हिंदी में शपथ ली।
read also:राजस्थान हाईकोर्ट एसोसिएशन चुनाव में शर्मा बने अध्यक्ष
समारोह के प्रारम्भ में मुख्य सचिव (CS) सुधांश पंत (sudhanshu pant) ने राज्यपाल से जस्टिस एम एम श्रीवास्तव को शपथ दिलवाने का आग्रह किया। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु (dropadi murmu) द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति की नियुक्ति अधिसूचना एवं वारंट पढ़कर सुनाया।
read also:राजस्थान हाईकोर्ट में नौकरियों की झड़ी, कनिष्ठ निजी सहायक की भर्ती के मांगे आवेदन
मुख्यमंत्री, विधानसभाध्यक्ष भी रहे मौजूद
समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा(Bhajan lal sharma), विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (vasudev devnani), उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (diya kumari) और मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं मुख्य न्यायाधीश श्रीवास्तव के परिजन उपस्थित रहे।
https://twitter.com/dusrikhabar/status/1754937297840037976/photo/1