कच्छ रन की तर्ज पर विकसित होगा सांभर फेस्टिवल…!

कच्छ रन की तर्ज पर विकसित होगा सांभर फेस्टिवल…!

तीन दिवसीय सांभर उत्सव का आगाज

पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने किया उत्सव का शुभारंभ

संभावनाओं को विकसित कर सांभर उत्सव का स्तर बढ़ाएंगे: दिया कुमारी

जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को सांभर लेक में तीन दिवसीय सांभर उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सांभर लेक क्षेत्र में पर्यटन की बहुत संभावनायें हैं, जिन्हें विकसित करके यहां पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सकता है।

read also:मतदाता दिवस पर राज्यपाल का बड़ा बयान, कलराज मिश्र ने संदेश भी दिया

दिया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यहा की सभी संभावनाओं पर तत्काल काम शुरू करे और सांभर उत्सव को कच्छ के रन फेस्टिवल की तर्ज पर विकसित करे।

उन्होंने कहा कि सांभर लेक बहुत बड़े एरिया को कवर करता है और यह रामसर साईट है, यहां लाखों की संख्या में फ्लेमिंगो और अन्य  विदेशी पक्षी प्रवास के लिए आते हैं।

read also:गणतंत्र दिवस पर कौनसा मंत्री, कहां फहराएगा राष्ट्रीय ध्वज? किसे, किस जिले की जिम्मेदारी?

सांभर बन सकता है बड़ा पर्यटन स्थल

पर्यटन मंत्री ने कहा यहां की संभावनाओं पर काम कर सुविधाएं विकसित की जाएं तो यह बड़ा पर्यटन स्थल बन सकता है।  इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी, फैंसी काइट आदि  का भी अवलोकन किया। ‘फ्लेमिंगो के सरंक्षण के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये- उप मुख्यमंत्री ने नरियासर मोड़ के पास सांभर लेक में बर्ड वॉचिंग भी की। इस दौरान उन्होंने कहा की  फ्लेमिंगो सहित अन्य कई प्रजातिओं के लाखों पक्षी हर वर्ष यहां आते है। इनके नेचुरल हैबिटेट को संरक्षित किया जाये।

read also:‘सृष्टि का श्रृंगार’ पुस्तक के कवर का विमोचन

26 से 28 जनवरी तक चलेगा सांभर उत्सव

पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांभर उत्सव 26-28 जनवरी तक चलेगा यहां  पर्यटकों के लिए ट्रेन से बर्ड वॉचिंग,साल्ट लेक विजिट एवम् नमक निकालने की प्रक्रिया को देखने की सुविधा उपलब्ध है। 

उत्सव के दोरान सांभर टाउन हैरिटेज वाक्,साइक्लिंग टूर, फैंसी काइट फ्लाइंग, फोटोग्राफी कंपीटिशन, दीपोत्सव, सांस्कृतिक संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com